वर्ष की सबसे बड़ी ओपनिंग वीकेंडर बनी ‘गली बॉय’, ‘उरी’ के साथ ‘मणिकर्णिका’ को पीछे छोड़ा

गत गुरुवार वैलेंटाइन डे के मौके पर प्रदर्शित हुई रणवीर सिंह आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की ‘गली बॉय (Gully Boy)’ वर्ष 2019 की सबसे बड़ी ओपनिंग वीकेंड वाली फिल्म बन गई है। गुरुवार से लेकर रविवार तक इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 72.45 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। इस फिल्म ने अपने इस रिकॉर्ड के साथ ही विक्की कौशल की ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (URI: The Surgical Strike)’ और कंगना रनौत की ‘मणिकर्णिका: झांसी की रानी (Manikarnika: Jhansi Ki Rani)’ को पीछे छोड़ दिया है।

इस वर्ष की दो सुपरहिट फिल्मों ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ और ‘मणिकर्णिका: झांसी की रानी’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपने-अपने पहले वीकेंड में क्रमश: 35.37 करोड़ और 42.55 करोड़ का कारोबार करते हुए स्वयं को ब्लॉकबस्टर और हिट फिल्मों की श्रेणी में शामिल करवाया है। विशेष रूप से उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक जहाँ 200 करोड़ का कारोबार करते हुए स्वयं को 225 करोड़ से ज्यादा तक पहुँचा चुकी है। इस वर्ष जितनी भी फिल्मों का प्रदर्शन हो चुका है उनमें मात्र दो ही फिल्मों को बड़ी कामयाबी मिली है। लेकिन अब ‘गली बॉय’ की वीकेंड की कमाई को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता प्राप्त करने में सफल हो जाएगी। ‘गली बॉय (Gully Boy)’ ने अपने पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर 72.45 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है।

रणवीर सिंह की गत वर्ष प्रदर्शित हुई फिल्म ‘सिम्बा’ ने बॉक्स ऑफिस पर 240 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। ‘गली बॉय’ के 4 दिनों के सफर के देखते हुए यह महसूस हो रहा है कि यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ तक पहुंचने की क्षमता रखती है।