अपनी पिछली लगातार प्रदर्शित फिल्मों से सफलता का परचम फहरा रहे अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की हालिया प्रदर्शित ‘गली बॉय (Gully Boy)’ उनकी लगातार तीसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म होने जा रही है। ‘गली बॉय (Gully Boy)’ ने 5 दिन के प्रदर्शन में अपनी लागत निकालने के साथ ही मुनाफा कमाना शुरू कर लिया है। इस फिल्म को बनाने में 70 करोड़ की राशि व्यय की गई थी, जबकि इसने अपने 5 दिन के सफर—गुरुवार से सोमवार—के मध्य बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है।
वीकेंड के बाद शुरू होने वाले एक्जाम को इसने सोमवार को सफलता पूर्वक पास कर लिया है। सोमवार को इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 8.65 करोड़ का कारोबार करने में सफलता पाई है। इस फिल्म के कारोबारी आंकड़ों को तरण आदर्श ने आज दोपहर 1 बजे बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी किया है। गुरुवार को इस फिल्म ने 19.40 करोड़ की शुरूआत ली थी। शुक्रवार को पुलवामा हमले का असर इसके कारोबार पर नजर आया और इसने सिर्फ 13.10 करोड़ का कारोबार किया, लेकिन शनिवार और रविवार को इसने जबरदस्त उछाल लेते हुए बॉक्स ऑफिस पर 18.65 और 21.30 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की।
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की सफलता वीकेंड के बाद के दिनों पर निर्भर होता है। सोमवार से गुरुवार का समय वर्किंग डेज में माना जाता है जिसके चलते फिल्मों को दर्शकों का टोटा झेलना पड़ता है। जो फिल्म इस परीक्षा को पास कर लेती है वह बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हो जाती है। सोमवार को रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की ‘गली बॉय (Gully Boy)’ ने इस परीक्षा को पास करते हुए 8.65 करोड़ का कारोबार करके संकेत दे दिया है कि आने वाले तीन दिनों में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा छूने में कामयाब हो जाएगा। गुरुवार को इस फिल्म को प्रदर्शन के आठवाँ दिन होगा, इस दिन वह निश्चित तौर पर इस आंकड़ें को छू लेगी। यह रणवीर के करिअर की लगातार तीसरी हिट फिल्म होने जा रही है। इससे पहले उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर पद्मावत (300 करोड़) और सिम्बा (240 करोड़) दी हैं।
फरहान अख्तर द्वारा निर्मित और जोया अख्तर रीमा कागजी द्वारा लिखित निर्देशित ‘गली बॉय (Gully Boy)’ को दक्षिण के सुप्रसिद्ध निर्माता अल्लू अरविन्द तेलुगु में रीमेक बनाने की तैयारी कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि उन्होंने इस फिल्म के रीमेक अधिकार निर्माताओं से खरीद लिए हैं। रणवीर सिंह के किरदार को निभाने के लिए तेलुगु फिल्मों के युवा सितारे साईं धर्म तेज को साइन करने का विचार है। हालांकि अभी तक इस समाचार की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। ‘गली बॉय’ ने अपने 5 दिन के प्रदर्शन में निर्देशिका जोया अख्तर की पिछली फिल्म ‘दिल धडक़ने दो’ के लाइफ टाइम कारोबार 76 करोड़ को पीछे छोडऩे में सफलता प्राप्त कर ली है। अब वह जोया अख्तर की ही दूसरी फिल्म ‘जिन्दगी न मिलेगी दोबारा’ के 90 करोड़ के आंकड़े को तोडऩे की तैयारी में है।