2018 की पाँचवीं सबसे सफल फिल्म बनी ‘हिचकी’

रानी मुखर्जी अभिनीत और सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा निर्देशिक ‘हिचकी’ एक सप्ताह का सफर पूरा कर लिया है। अपने पहले सप्ताह में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 26.10 करोड़ का कारोबार करके अपनी सफलता सिद्ध कर दी है। छोटे से बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस की तमाम चुनौतियों को दरकिनार करते हुए दर्शकों को अपने साथ जोडऩे में सफलता प्राप्त कर ली है।

फिल्म इस कमाई के साथ अब यह साल 2018 की पाँचवीं सबसे बड़ी साप्ताहिक ओपनर बन गई है। अगर इस साल की टॉप 5 फिल्म के पहले सप्ताह के कारोबार की सूची बनाई जाए तो वह इस प्रकार है—

1. पद्मावत: 166.50 करोड़ रुपये
2. रेड: 63.05 करोड़ रुपये
3. पैडमैन: 62.87 करोड़ रुपये
4. सोनू के टीटू की स्वीटी: 45.94 करोड़ रुपये
5. हिचकी: 26.10 करोड़ रुपये

इस सूची को गौर से देखेंगे तो पाएंगे कि पहली चार फिल्में कहीं न कहीं पुरुष कलाकारों के कंधों पर चलकर यहां तक आयी हैं। अकेली रानी मुखर्जी की ‘हिचकी’ ही ऐसी फिल्म है, जो एक महिला कलाकार के कंधों पर चल कर इस लिस्ट में पहुंची है। गत वर्ष भी कुछ ऐसी फिल्मों का प्रदर्शन हुआ था जिन्होंने अपने कारोबार से फिल्म उद्योग को चौंकाया था और इस वर्ष भी ऐसी कुछ फिल्मों का प्रदर्शन होना है, जिनकी शुरूआत ‘हिचकी’ से हो गई है। इसके लिए फिल्म के निर्माताओं की जितनी तारीफ करनी चाहिए, उतनी ही तारीफ दर्शकों की भी करनी चाहिए कि उन्होंने इसे खुले दिल से स्वीकार किया है।