बॉलीवुड के असली रॉकस्टार बने रणबीर कपूर, राजकुमार हिरानी के कैरियर की सबसे बड़ी फिल्म बनी ‘संजू’

राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी 'संजू' बेशक रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म है। ‘संजू’ बॉक्स ऑफिस पर 32 दिन का सफर तय कर चुकी है लेकिन इसे बॉक्स ऑफिस से हिलाने वाली कोई भी फिल्म अभी तक रिलीज नहीं हुई है। सिनेमाघरों में 5वें हफ्ते का सफर तय कर रही ‘संजू’ ने अब तक अपने खाते में 340.05 करोड़ रुपए जोड़ लिए हैं। इस फिल्म को दर्शक लगातार अपना प्यार देते रहे और अब यह डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की सबसे बड़ी फिल्म बन गई।

संजू ने आमिर खान की सुपरहिट फिल्म 'पीके' के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। ‘पीके’ ने 340 करोड़ रुपये का लाइफटाइम बिजनेस किया था। संजू ने इसे पीछे छोड़ते हुए 340.05 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और अब भी सिनेमाघरों में इस फिल्म की धूम देखी जा रही है। डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने अब तक चुनिंदा फिल्में ही बनाई हैं और उन सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़े हैं। रणबीर कपूर स्टारर ‘संजू’ ने भी उसी सिलसिले को आगे बढ़ाया है।

अगर राजकुमार हिरानी की तीन सबसे बड़ी फिल्मों की बात की जाए तो कुछ इस प्रकार हैं:

- संजू: 340.05 करोड़ रुपये
- पीके: 340 करोड़ रुपये
- 3 इडियट्स: 202.95 करोड़ रुपये


'संजू' ने रणबीर कपूर का बॉलीवुड में कद जरूर बढ़ा दिया है। रणबीर कपूर ने जिस तरह से फिल्म ‘संजू’ में संजय दत्त के किरदार को जिया है, वो काबिल-ए-तारीफ है। सभी इस बात की तारीफ कर रहे हैं। संजय दत्त की बायोपिक ने 2 दिन में 50 करोड़ और 3 दिन में 100 करोड़ का बिजनेस किया था।
रणबीर कपूर की परफॉर्मेंस सभी को खूब पसंद आ रही है। बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार ऋषि कपूर खुद अपने बेटे से बहुत प्रभावित हैं। जब से फिल्म ‘संजू’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है तब से कई बार ऋषि कपूर अपने बेटे की तारीफ कर चुके हैं। ऋषि कपूर ने अपने बेटे के सालों लम्बे कैरियर में पहली बार इतनी तारीफ की है, वरना ऋषि कपूर शांत रहना ही पसंद करते हैं।

ऋषि कपूर ने हाल में मीडिया से बात करते हुए बताया था कि, ‘जब रणबीर ने संजू साइन की थी तब लोग मुझसे कहते थे कि उसका कैरियर खत्म हो गया है। उसने संजू साइन करके बड़ी गलती कर दी है लेकिन उसने सभी को गलत साबित किया। दर्शक उसकी फिल्म को जबरदस्त प्यार दे रहे हैं और मुझे खुशी है कि वो ऐसा काम कर रहा है।’