सोमवार को मुम्बई में सम्पन्न हुए जी सिने अवॉड्र्स में जहाँ आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की परफॉर्मेंस की चर्चा रही, वहीं आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की कैमिस्ट्री ने भी समारोह में उपस्थित बॉलीवुड हस्तियों के चेहरे पर खुशी बिखेरने का काम किया। कुछ समय पहले तक कहा जा रहा था कि इन दोनों नायिकों के बीच रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के चलते कुछ ठीक नहीं चल रहा है। लेकिन ऐसा लगता है अब दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने सब कुछ भूला दिया है।
दीपिका ने रणवीर सिंह (Ranveer Singh) से शादी कर ली है और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) जल्द ही कपूर परिवार की बहू बनने जा रही हैं। ऐसे में इन दोनों के मिलन ने बॉलीवुड को जहाँ हैरान किया वहीं उनके चेहरे पर सुकून पर भी नजर आया। यह सोचकर कि हो सकता है आने वाले समय में इन दो बेहतरीन अदाकारों की अदाकारी एक साथ परदे पर देखने को मिल जाए।
रेड कॉर्पेट पर इन दोनों का मिलन ऐसे हुआ जैसे दो सगी बहनें वर्षों बाद एक-दूसरे के सामने आती हैं और आश्चर्यचकित होते हुए गले मिलती हैं। कुछ ऐसे ही अंदाज में इन दोनों दीवाओं का मिलना हुआ। इस दौरान इन दोनों दीवाओं ने एक साथ पोज दिए और जमकर मस्ती की।