राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की 'स्त्री' देख ट्विटर पर जमकर तारीफ कर रहे है बॉलीवुड सितारे, पढ़े किसने क्या कहा

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव की बहुचर्चित हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' सिनेमाघरों में आज रिलीज हो गई है। 'भूलभूलैया' और 'गोलमाल अगेन' जैसी फिल्मों को छोड़ दें तो दर्शकों के बीच हॉरर कॉमेडी फिल्मों को अच्छा रिस्पॉन्स भी नहीं मिला है लेकिन राजकुमार राव Rajkumar Rao और श्रद्धा कपूर Shraddha Kapoor की रिलीज हुई हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री Stree' आपको कई मायनों में अलग लग सकती है। इस फिल्म ने दर्शकों के बीच अपने ट्रेलर से ही उत्साह पैदा कर दिया था, जिस कारण हर कोई इस फिल्म के रिलीज़ होने का बेसब्री से इन्तेजार कर रहा था। कुछ देर पहले शुरू हुए फिल्म के पहले शो के रिव्यु सामने आने लग गए है। न केवल आम दर्शक बल्कि बॉलीवुड सितारे भी फिल्म ‘स्त्री’ की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। फिल्म ‘स्त्री’ के निर्माताओं ने हाल में इसकी एक स्पेशल स्क्रीनिंग का इंतजाम किया था, जहां बड़े-बड़े बॉलीवुड सितारों ने फिल्म को देखा था। इस समय यह सभी कलाकार ट्विटर पर ट्वीट करके फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। आइये देखते है किसने क्या कहा...

अगर आप सभी कलाकारों के ट्वीट ध्यान से देखें तो उन्हें राजकुमार राव की अदाकारी काफी पसंद आई है। राजकुमार राव बॉलीवुड की नई जनरेशन के अकेले ऐसे कलाकार हैं, जो हर तरह के रोल पर्दे पर निभा रहे हैं और लोगों को प्रभावित कर रहे हैं। स्त्री से उन्होंने एक बार फिर से यह दिखा दिया है कि उनके जैसा कलाकार इंडस्ट्री में कोई नहीं है। उनके अलावा श्रद्धा कपूर, आयुष्मान खुराना और पंकज त्रिपाठी की भी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। कुछ लोगों का तो यह कहना है कि ‘स्त्री’ श्रद्धा कपूर की सबसे बेहतरीन फिल्म है। इससे पहले उन्होंने कई अच्छी फिल्में की हैं लेकिन ‘स्त्री’ के साथ उन्होंने अदाकारी के एक नए स्तर को छुआ है।

बता दे, फिल्म 'स्त्री' एक सच्ची घटना से प्रेरित बताई जाती है। हालांकि, फिल्म में डायरेक्टर अमर कौशिक ने हॉरर के साथ कॉमिडी का भी तड़का लगा दिया है। फिल्म की शूटिंग भोपाल में एक ऐसी जगह की गई है, जहां ऐसी घटनाओं के बारे में सुनने में आता रहता है। फिल्म में विक्की (राजकुमार राव) एक टेलर है। एक दिन उसकी मुलाकात स्त्री (श्रद्धा कपूर) से होती है। विक्की और उसका दोस्त बिट्टू (अपारशक्ति खुराना) मिलकर स्त्री को पटाने की हर कोशिश करते हैं, लेकिन जब उन्हें स्त्री की अजीब हरकतों के चलते उस पर शक होता है, तो वे रुद्रा (पंकज त्रिपाठी) की शरण में जाते हैं, जो उन्हें स्त्री की सच्चाई से परिचित कराता है। दरअसल, गांव में स्त्री नाम की चुड़ैल का इतना खौफ होता है कि उससे बचने के लिए गांव के लोग अपने घर की दीवार पर ‘ओ स्त्री कल आना’ लिखवा लेते हैं। वहीं गांव का लड़का विक्की (राजकुमार राव) स्त्री नाम की चुड़ैल को महज अफवाह मानता है।

फिल्म की कहानी में ट्विस्ट तब शुरू होता है जब विकी और बिट्टू (अपारशक्ति खुराना) के दोस्त जना (अभिषेक बनर्जी) को स्त्री अपना शिकार बना लेती है और उसको उठाकर ले जाती है। इसके बाद विकी और बिट्टू गांव में स्त्री पर शोध कर रहे रुद्रा (पंकज त्रिपाठी) के साथ मिलकर दोस्त जना को तलाशने लगते हैं। 'स्त्री' की मजबूत कहानी आपको कहीं भी बोर नहीं होने देती है। फिल्म को देखकर यह बिल्कुल भी नहीं कहा जा सकता है कि किसी नए डायरेक्टर की यह पहली फिल्म है। वहीं 'स्त्री' में सुमित अरोड़ा के लिखे 'फर्स्ट टाइम देखा तुझे लव हो गया, सेकेंड टाइम में सब हो गया' जैसे शानदार डायलॉग्स भी आपको हंसने के लिए मजबूर कर देते हैं।

'स्त्री' में 'भूतिया गर्लफ्रेंड' से लेकर 'फर्स्ट टाइम देखा तुझे लव हो गया, सेकेंड टाइम में सब हो गया' जैसे शानदार डायलॉग्स भी फिल्म को बेहद खास बनाते हैं। 'स्त्री' में पंकज त्रिपाठी और राजकुमार राव के डायलॉग्स सिनेमा हॉल में आपकी हंसी को रुकने नहीं देंगे। सुमित अरोड़ा ने फिल्म के डायलॉग्स को लिखा है। फिल्म में सचिन-जिगर के संगीत में पिरोए गए 'कमरिया', 'मिलेगी मिलेगी' और 'आओ कभी हवेली' जैसे बेहतरीन गाने भी 'स्त्री' की रिलीज से पहले ही सुपरहिट हो चुके हैं। इस वीकेंड आप कुछ लीक से हटकर देखना चाहते हैं, तो यह फिल्म देख सकते हैं।