बॉक्स ऑफिस पर ‘पेट्टा’ का जादू, पहला दिन 15-20 करोड

दक्षिण भारत के सुपर सितारे रजनीकांत की फिल्म ‘पेट्टा’ आज प्रदर्शित हो गई है। तमिल और तेलुगु भाषा के साथ हिन्दी में प्रदर्शित की गई इस फिल्म को गुरुवार को प्रदर्शित किया गया। दर्शकों ने इस फिल्म का दिल खोलकर स्वागत किया है। प्रदर्शन वाले दिन तमिलनाडु और तेलंगाना में दर्शक सिनेमाघरों के अंदर रजनीकांत की एंट्री पर खुशी में नाचने लगे हैं। कमोबेश रजनीकांत की हर फिल्म के साथ ऐसा होता है। पोंगल की शुरूआत दर्शकों ने रजनीकांत की फिल्म के साथ कर दी है।

गत वर्ष प्रदर्शित हुई उनकी फिल्म 2.0 ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। इस फिल्म ने वैश्विक स्तर पर 1000 करोड का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। तमिल और तेलुगु में ‘पेट्टा’ को गुरुवार को प्रदर्शित किया गया है, जबकि इसका हिन्दी वर्जन शुक्रवार 11 जनवरी को प्रदर्शित होगा। कहा जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म तमिल और तेलुगु में पहले दिन 15-20 करोड का कारोबार करने में सफल हो जाएगी। इन आंकडों में अमेरिका में प्रदर्शित होने वाले वर्जन की आय को भी सम्मिलित किया गया है। भारत के राजस्थान राज्य में रजनीकांत की इस फिल्म के तमिल और तेलुगु संस्करणों को भी चुनिंदा सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया गया है। यह वर्जन गुरुवार को ही जारी हो गए हैं।

‘पेट्टा’ में रजनीकांत के साथ विजय सेतुपथी और नवाजउद्दीन सिद्दीकी भी अहम् भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस फिल्म के हिन्दी वर्जन को सफलता मिलने की उम्मीद इस कारण से की जा रही है कि गत 21 दिसम्बर को मूल रूप से कन्नड भाषा में बनी फिल्म केजीएफ चैप्टर-1 के हिन्दी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई के आंकडे दर्ज करवाए हैं। यह फिल्म हिन्दी वर्जन में अब तक 45 करोड से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है। इसके साथ ही अब उम्मीद की जा रही है रजनीकांत की पेट्टा का भी हिन्दी भाषी क्षेत्रों में व्यापक कामयाबी मिलेगी।