इंटरनेट पर 2.0 का दबदबा, 16वें दिन बॉक्स ऑफिस पर आए इतने करोड़

बॉक्स ऑफिस पर पिछले दो सप्ताह से सफलता का परचम लहरा रही रजनीकांत-अक्षय कुमार (Rajinikanth-Akshay Kumar) की 2.0 ने इंटरनेट पर भी जबरदस्त कामयाबी हासिल कर ली है। निर्देशक शंकर की यह फिल्म 2018 की सबसे ज्यादा सर्च करने वाली फिल्म बन गई है। इस मामले में 2.0 ने सलमान खान की रेस-3 और रणबीर कपूर की संजू को पीछे छोड़ दिया है। इस कीर्तिमान को हासिल करने वाली यह पहली दक्षिण भारत की फिल्म बन गई है।

वहीं बात करें बॉक्स ऑफिस की तो इस फिल्म ने ग्लोबली अब तक 725 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। भारत में इस फिल्म के हिन्दी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर 180 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। गुरुवार तक यह फिल्म हिन्दी वर्जन से 177 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर चुकी थी।

2.0 के अतिरिक्त वर्ष 2018 में इंटरनेट पर सबसे ज्यादा जिन फिल्मों को सर्च किया गया, वे हैं—टाइगर श्रॉफ बागी-2, सलमान खान रेस-3, टाइगर जिंदा है, रणबीर कपूर संजू, दीपिका पादुकोण पद्मावत, जाह्नवी कपूर धडक़ के साथ हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स इनफिनिटी वार, ब्लैक पैंथर, डैडपूल 2 भी सबसे ज्यादा सर्च की गईं। 2.0 भारत की सबसे महंगी फिल्म है।

बॉक्स ऑफिस पर पिछले दो सप्ताह से एक ही फिल्म की चर्चा रही वह थी रजनीकांत और अक्षय कुमार अभिनीत 2.0 की जिसने वैश्विक स्तर पर करीब 670 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है और आशा व्यक्त की जा रही है आने वाले सप्ताह में यह फिल्म वल्र्डवाइड 750 करोड़ के आंकड़े को छूने में सफल हो जाएगी।

लायका प्रोडक्शन द्वारा निर्मित इस फिल्म की लागत प्रचार खर्च सहित 600 करोड़ बताई गई है। 2.0 का भारत के अतिरिक्त विश्व के अन्य देशों में भी जबरदस्त प्रचार किया गया। भारतीय सिनेमा की तकनीकी श्रेष्ठता का उच्चतम उदाहरण बनी 2.0 के निर्माताओं को इस बात का विश्वास था कि निर्देशक शंकर की यह फिल्म उनकी लागत तो आसानी से निकाल देगी लेकिन मुनाफे कमायेगी या नहीं, यह सवाल उठ रहा था। लायका प्रोडक्शन को विश्वास था कि उनकी यह फिल्म भारत सहित पूरे विश्व से कम से कम 1000 करोड़ का कारोबार करेगी। निर्माताओं का यह विश्वास खरा उतरा है। फिल्म अपने सैटेलाइट राइट्स और बॉक्स ऑफिस कारोबार के आ रहे आँकड़ों के अनुसार 1000 करोड़ प्राप्त कर चुकी है।