Pataakha Box Office: सिर्फ 90 लाख से शुरू हुआ पटाखा का पहला दिन

क्रिटिक्स की ओर से शानदार रिव्यूज मिलने के बावजूद भी विशाल भारद्वाज की हालिया रिलीज फिल्म 'पटाखा' को सिनेमाघरों में अच्छी ओपनिंग नहीं मिल सकी है। बता दे, फिल्म को केवल 875 स्क्रीन्स पर ही रिलीज किया गया था, वही दूसरी तरफ वरुण धवन और अनुष्का की सुई धागा को 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया था। बता दे, 'पटाखा' ऐसी दो बहनों की कहानी है, जो एक दूसरे से दूर होना चाहती हैं, लेकिन किस्मत उन्हें हमेशा एक साथ ला पटकती है। फिल्म में राधिका मदान और सान्या मल्होत्रा ने बहनों का किरदार अदा किया है, जबकि विजय राज ने पिता की भूमिका निभाई है। फिल्म चरण सिंह पथिक की कहानी पर बेस्ड है।

फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने ट्विट करते हुए लिखा - 'पटाखा' ने शुक्रवार को 90 लाख रुपये का कारोबार किया। ​फिल्म को ओपनिंग डे पर अच्छी शुरुआत नहीं मिली है, लेकिन वीकेंड पर फिल्म के कारोबार में बढ़त दिख सकती है। हालां​कि, फिल्म की ग्रोथ बहुत ज्यादा नहीं रहेगी, क्योंकि इसे पहले दिन बहुत धीमी शुरुआत मिली है।'

'पटाखा' कंटेट ओरिएंटेड फिल्म है और बड़े सितारों के नाम पर भी फिल्म में कोई ऐसा चेहरा नहीं है जो अपने अकेले के दम पर दर्शकों को अपनी और खेच सके। इसके अलावा शुक्रवार को ही वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की 'सुई धागा' के रिलीज होने से भी इस फिल्म के कलेक्शन पर व्यापक असर पड़ा है, जो आगे भी बरकरार रहेगा। सुई धागा के पहले दिन के कलेक्शन की बात की जाये तो इस फिल्म ने 8.30 करोड़ की कमाई की है। हालाकि इस फिल्म से दोनों स्टार्स को काफी उम्मीदे है।

खैर, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि विशाल भारद्वाज की 'पटाखा' वीकेंड पर कलेक्शन के मामले में कितना बड़ा धमाका कर पाती है।