12 महीने, कमाई 900 करोड़, नंबर 1 पर हैं कैटरीना कैफ

गत दो वर्षों तक बॉक्स ऑफिस पर असफलता का स्वाद चख रही कैटरीना कैफ ने 2017 के अंतिम दिनों में सलमान खान के साथ ‘टाइगर जिंदा है’ के जरिए सिल्वर स्क्रीन पर जबरदस्त वापसी की है। यह फिल्म कैटरीना की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी साबित हुई। इस फिल्म के प्रदर्शन से पूर्व ही सलमान खान ने कैटरीना कैफ के करियर को फिर से संवारने की जिम्मेदारी ले ली थी, जिसके चलते उन्हें बॉलीवुड के तीनों खानों के साथ एक साथ काम करने का मौका मिल गया।

सलमान खान के साथ टाइगर जिंदा है के जरिए वापसी करने वाली कैटरीना को सलमान खान की सिफारिश पर शाहरुख खान और आमिर खान ने अपनी-अपनी फिल्मों में बड़ी महत्त्वपूर्ण भूमिका दी हैं। कैटरीना की अपकमिंग फिल्म ‘जीरो’ में जहाँ शाहरुख खान नजर आएंगे वहीं ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ में आमिर खान और ‘भारत’ में कैटरीना एक बार फिर से सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आएंगी। पाठकों और दर्शकों ने यह तो जान लिया कि उनकी आने वाली फिल्में इन सितारों के साथ हैं लेकिन क्या आप लोगों ने इस बात पर गौर किया कि इन तीनों फिल्मों में एक समानता भी है। जिन तीन फिल्मों में कैटरीना इन दिनों काम कर रही हैं उनमें वे ‘टाइगर जिंदा है’ की तरह एकल नायिका नहीं हैं अपितु इन फिल्मों में उनके साथ अनुष्का शर्मा, फातिमा सना शेख और प्रियंका चोपड़ा स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। इनमें अनुष्का शर्मा एक मात्र ऐसी अभिनेत्री रही हैं जिनके साथ कैटरीना पहले भी काम कर चुकी हैं। दोनों इससे पहले शाहरुख खान की ही फिल्म ‘जब तक है जान’ में भी साथ में काम कर चुकी हैं।

फिल्म ‘भारत’ में जहाँ कटरीना कैफ के साथ ही प्रियंका चोपड़ा भी नजर आएंगी, वहीं ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ में कैटरीना को फातिमा सना शेख के साथ स्क्रीन शेयर करनी है। इन तीनों फिल्मों का कुल बजट लगभग 500 करोड़ है। कैटरीना कैफ इससे पहले भी दो हीरोइन वाली फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं। इनमें ‘मैंने प्यार क्यों किया’, ‘हमको दीवाना कर गए’, ‘अपने’, ‘पार्टनर’, ‘रेस’ और ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ जैसी फिल्में शामिल हैं। इन फिल्मों के साथ ही बॉलीवुड के गलियारों में अली अब्बास जफर की फिल्म टाइगर जिंदा है के सीक्वल की भी चर्चाएँ हो रही हैं। कहा जा रहा है कि इस बार अली टाइगर के स्थान पर टा्रइग्रेस पर आधारित फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसमें कैटरीना कैफ सलमान खान के अंदाज में नजर आएंगी।

बॉलीवुड के गलियारों में इस बात को सुनिश्चित तौर पर कहा जा रहा है कि कैटरीना कैफ की यह तीनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ का कारोबार करने में सफल होंगी जिनके बाद वे 100 करोड़ी क्लब में सर्वाधिक फिल्में देने वाली नायिका बन जाएंगी।