रेखा के बाद अब जोया अख्तर के बंगले का सिक्योरिटी गार्ड निकला कोरोना संक्रमित

जावेद अख्तर-हनी ईरानी की बेटी और गली बॉय, जिंदगी न मिलेगी दोबारा, दिल धड़कने दो, लक बाई चांस जैसी फिल्मों की निर्देशक जोया अख्तर के घर का एक सुरक्षाकर्मी भी कोरोना का शिकार हो गया है और फिलहाल बीएमसी के कोविड फैसिलिटी में उनका इलाज चल रहा है।

जोया अख्तर अपनी मां हनी ईरानी के साथ मुंबई के बांद्रा के बैंडस्टैंड इलाके में बंगले में रहती हैं। जोया और हनी ईरानी का बंगला अभिनेत्री रेखा के बंगले से बिल्कुल सटा हुआ है और पिछले हफ्ते रेखा के बंगले के एक सिक्योरिटी गार्ड को भी कोरोना वायरस हो गया था। माना जा रहा है कि रेखा और जोया के बंगले के सुरक्षाकर्मियों में आपसी मेल-जोल के चलते जोया का सुरक्षाकर्मी भी बाद भी कोरोना की चपेट में आया होगा।

रेखा ने नहीं कराया कोरोना टेस्ट

जोया अख्तर ने अपने सिक्योरिटी गार्ड के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अपना, अपनी मां हनी ईरानी और घर के अन्य सभी कमर्चारियों का कोरोना टेस्ट करवा लिया है और नतीजों का इंतजार किया जा रहा है लेकिन रेखा ने अपने बंगले के सुरक्षाकर्मी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब तक अपना कोरोना टेस्ट नहीं करवाया है।

बीएमसी के 'एच' वार्ड के मेडिकल अफसर संजय फुंदे ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि वो खुद रेखा के बंगले 'सी-स्प्रिंग' में रेखा को कोरोना टेस्ट कराने की सलाह देने गये थे, मगर उनके बंगले का दरवाजा तक नहीं खोला गया। बीएमसी के अधिकारी संजय फुंदे ने कहा कि बाद में फोन के जरिए रेखा की मैनेजर फरजाना ने उनसे बात करते हुए कहा था कि रेखा में कोरोना के किसी भी तरह के लक्षण नहीं हैं और जिस सुरक्षाकर्मी को कोरोना हुआ है, रेखा उससे कभी भी क्लोज कॉन्टैक में नहीं आई और ऐसे में उन्हें टेस्ट कराने की जरूरत नहीं है।

फरजाना ने बीएमसी के अधिकारी से यह भी कहा कि अगर रेखा में किसी भी तरह का कोई लक्षण पाया जाता है, तो वो अपना टेस्ट कराएंगी और बीएमसी को इस बारे में सूचित करेंगी।