'War' का बॉक्स ऑफिस पर धमाका बरकरार, ऋतिक-टाइगर की फिल्म ने 2 दिन में कमा डाले इतने करोड़

रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत करने वाली बॉलीवुड के दमदार एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म 'वॉर' (War) ने 2 दिन में 74 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। पहले दिन 53.35 करोड़ की बंपर कमाई करने वाली 'वॉर' (War) ने दूसरे दिन करीब 22 से 23 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि, यह आंकड़े बंपर ओपनिंग के मुकाबले थोड़ा कम जरूर हैं लेकिन 'वॉर (War)' की इस रफ्तार को देखते हुए कहा जा सकता है कि ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म आज 100 करोड़ का आकाड़ा पार कर लेगी।

बता, पावरफुल एक्शन से भरपूर वॉर (War) ने पहले दिन हिंदी रीजन में 51.60 करोड़ और तमिल-तेलुगू में मिलाकर 1.75 करोड़ कमाए हैं। फिल्म का भारत में कुल कलेक्शन 53.35 करोड़ रहा। वॉर पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है। वॉर 2019 की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। इसने सलमान खान की भारत (42.30 करोड़), मिशन मंगल (29.16 करोड़), साहो (हिंदी) (24.40 करोड़) और कलंक (21.60 करोड़) के फर्स्ट डे कलेक्शन को पछाड़ दिया है। दरअसल, ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) को एक साथ पर्दे पर देखने का दर्शकों में क्रेज इतना था कि फिल्म ने अपनी प्रीबुकिंग के जरिए रिलीज से पहले ही 31-32 करोड़ रुपये कमा लिये थे। जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है। इसके अलावा 'वॉर' समीक्षकों का दिल जीतने में भी कामयाब रही है।

वही वॉर के साथ बॉक्स ऑफिस पर साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी की 'साय रा नरसिम्हा रेड्डी' और हॉलीवुड की बड़ी फिल्म 'जोकर' भी रिलीज हुई। लेकिन ये दोनों फिल्में वॉर की कमाई पर कोई रोक नहीं लगा पाई।

बता दें कि फिल्म 'वॉर (War)' की कहानी 'कबीर' ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और 'खालिद' टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की है। फिल्म में हालात कुछ ऐसे बनते हैं कि गुरु और शिष्य एक दूसरे से टकराने को मजबूर हो जाते हैं। बेकाबू गुरु पर नकेल कसने के लिए शिष्य खालिद का इस्तेमाल किया जाता है, और फिर शुरू होते हैं जबरदस्त एक्शन। बाइक, कार, हेलीकॉप्टर, बर्फ पहाड़ हर जगह एक्शन देखने को मिलता है। कहानी में कई जबरदस्त ट्विस्ट भी डाले गए हैं और फिल्म का अंत भी थोड़ा सरप्राइजिंग रखा गया है। इन सबसे इतर दर्शकों को वॉर में भरपूर मात्रा में ऐक्शन और स्टंट्स देखने को मिलेगा।