के. विजयेन्द्र प्रसाद लिखेंगे कंगना रनौत की बॉयोपिक, क्या ऋतिक के साथ हुए विवाद को करेंगे शामिल!

कंगना रनौत ने पिछले दिनों अपनी फिल्म ‘मणिकर्णिका: झांसी की रानी’ के बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ी क्लब में शामिल होने के बाद कहा था कि वे अब अपनी खुद की बॉयोपिक में अभिनय करेंगी, जिसका निर्देशन में वे स्वयं ही करेंगी। ज्ञातव्य है कि कंगना रनौत ने जी स्टूडियो और कमल जैन द्वारा निर्मित ‘मणिकर्णिका: झांसी की रानी’ के जरिये बॉलीवुड में बतौर निर्देशिका भी प्रवेश कर लिया है। इस फिल्म में उन्होंने निर्देशक कृष के बाद निर्देशित किया है।

कंगना रनौत की स्वयं की बॉयोपिक की घोषणा के बाद से बॉलीवुड में चर्चाएँ होने लगी थीं कि उनकी बॉयोपिक को लिखेगा कौन। ऐसा कौन सा लेखक होगा जो इस विवादास्पद अभिनेत्री की जिन्दगी को अपनी कलम की पैनी धार देगा। अब इस प्रश्न का जवाब सामने आ गया है। बताया जा रहा है कि भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी सफल फिल्म ‘बाहुबली’ लिखने वाले निर्देशक के. विजयेन्द्र प्रसाद कंगना रनौत की बॉयोपिक को अपनी कलम की पैनी धार से परदे पर उतारने का काम करेंगे। के.विजयेन्द्र प्रसाद निर्देशक एस.एस.राजामौली के पिता हैं जिन्होंने हिन्दी फिल्मों के लिए ‘बजरंगी भाईजान’ सरीखी कल्ट फिल्म को भी लिखा था।

कंगना रनौत की बॉयोपिक लिखने की बात को स्वयं के.विजयेन्द्र प्रसाद ने स्वीकार किया है। उन्होंने कहा है कि हाँ मैं इसकी कहानी लिख रहा हूँ पर मैं इसे निर्देशित नहीं करूंगा। के.विजयेन्द्र प्रसाद ने ही कंगना रनौत अभिनीत और निर्देशित ‘मणिकर्णिका: झांसी की रानी’ की कहानी को लिखा था।
बात करें कंगना रनौत की तो इस साल उनकी दो और फिल्में प्रदर्शित होने वाली हैं। यह दो फिल्में हैं —मेंटल है क्या और पंगा—जिसमें वे राजकुमार राव और जस्सी गिल व ऋचा चड्ढा के साथ नजर आएंगी। ‘क्वीन’ के बाद यह पहला मौका होगा जब वे राजकुमार राव के साथ ‘मेंटल है क्या’ में नजर आएंगी। वहीं ‘पंगा’ में वे पहली बार ऋचा चड्ढा और जस्सी गिल के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।