विद्युत जामवाल की ‘जंगली’ ने रणवीर सिंह की ‘गली बॉय’ को चटाई धूल, बनाया यह अनोखा रिकॉर्ड

बीते मार्च माह में प्रदर्शित हुई विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) की जंगल एडवेंचर फिल्म ‘जंगली (Junglee)’ ने रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की गली बॉय (Gully Boy) को पीछे छोड़ते हुए एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। हॉलीवुड निर्देशक चक रसेल के निर्देशन बनी यह फिल्म अपने बजट और इकोनॉमिक्स की वजह से बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक कमाई करने में कामयाब हुई थी। अब इस फिल्म ने एक और रिकॉर्ड बना लिया है।बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करने वाली रणवीर सिंह की गली बॉय को विद्युत जामवाल की फिल्म ने एक मायने में बुरी तरह से पछाड़ दिया है।

गौरतलब है कि टीवी पर जब ‘जंगली’ का प्रीमियर हुआ तो इसे 1 करोड़ 12 लाख इम्प्रेशन मिले हैं जो रणवीर सिंह और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर गली बॉय (Gully Boy) को मिले इम्प्रेशन से लगभग दोगुना है। बॉलीवुड लाइफ की रिपोट्र्स के मुताबिक गली बॉय को सिर्फ 52 लाख इम्प्रेशन मिले हैं। दिलचस्प यह है कि दोनों फिल्मों का टीवी पर एक ही हफ्ते में प्रीमियर किया गया था। टोटल धमाल, 2.0 और लुका छुपी जैसी फिल्मों के बाद टीवी पर जंगली चौथी बेस्ट प्रीमियर फिल्म बन चुकी है। बात करें विद्युत और रणवीर के वर्कफ्रंट की तो दोनों इस समय अपनी अगली फिल्मों की तैयारियों में लगे हुए हैं। विद्युत जामवाल अब कमांडो 3 की तैयारी में जुटे हुए हैं। फिल्म में उनके अपोजिट अदा शर्मा नजर आएंगी.। इससे पहले दोनों ने कमांडो 2 में साथ काम किया था हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी.। कमांडो 3 के निर्देशन का जिम्मा आदित्य दत्त संभाल रहे हैं, जिन्होंने इस वर्ष ‘उरी’ दी है। बताया जा रहा है कमांडो 3 में दोनों पार्ट से ज्यादा एक्शन और स्टंट होगा। यह फिल्म इसी साल 6 सितंबर को रिलीज होगी।

दूसरी तरफ रणवीर सिंह के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों 83 फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसमें वह पूर्व क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं। फिल्म में 1983 में इंडियन क्रिकेट टीम के पहले वल्र्ड कप जीतने की कहानी को बयां किया जाएगा। इसमें दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), रणवीर की पत्नी की भूमिका में दिखेंगी। फिल्म अगले साल 10 अप्रैल को रिलीज होगी।