इस वर्ष 11 जनवरी को प्रदर्शित हुई फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ भारतीय सिनेमा की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शुमार हो चुकी है। बॉक्स ऑफिस पर अब तक 245 करोड़ का कारोबार कर चुकी इस फिल्म का एक संवाद ‘हाउ द जोश’ सिनेमा इतिहास के लोकप्रिय संवादों में शामिल हो चुका है। एक वक्त ऐसा भी था जब फिल्म के मुख्य नायक विक्की कौशल ने इस संवाद को बदलने को कहा था। लेकिन निर्देशक आदित्य धर ने उन्हें पुन: बोलने के लिए कहा, जिसके बाद इस संवाद को सुनकर ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के 30 सदस्यीय दल के रौंगटे खड़े हो गए थे। फिल्म ‘उरी :द सर्जिकल स्ट्राइक’ की पंक्ति ‘हाउ द जोश’ हिंदी फिल्म देखने वाले दर्शकों के दिमाग में चिपक गई है। जबकि फिल्म के निर्देशक आदित्य धर का कहना है कि शूटिंग के दौरान एक समय अभिनेता विक्की कौशल से मिले सुझाव के बाद वह इस पंक्ति को बदलने के बारे में सोच रहे थे।
रविवार को यहां पटकथा लेखक संघ द्वारा आयोजित ‘वार्तालाप’ कार्यक्रम के हिस्से के रूप में दिग्गज पटकथा लेखक रोबिन भट्ट के साथ बातचीत के दौरान 36 वर्षीय निर्देशक ने कहा, ‘मुझे अभी भी याद है जब विक्की ने पहली बार यह पंक्ति कही, हमारी टीम के 30 सदस्यों के इसे सुनकर रोंगटे खड़े हो गए। निर्देशक ने कहा कि यह एक ऐसी याद बन चुकी है, जो मुझसे जुड़ गई है। उस वाकये को याद करते हुए धर ने कहा, ‘हमने पहले म्यांमार दृश्य के दौरान ‘हाउ द जोश’ पंक्ति शूट की थी। दो मिनट बाद जब कैमरा रोल हुआ तो विक्की मेरे पास आया और उसने मुझसे इस पंक्ति को बदलने के लिए कहा, क्योंकि उसे लगा कि कहीं न कहीं वो भावना नहीं आ रही है। मैंने उसे अपनी टीम को प्रेरित करने के बारे में बताया जैसा सेना के कमांडर किया करते हैं, जिसके बाद उसे कोशिश करने के लिए बोला गया।’
जब धर ने ‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक’ की कहानी लिखनी शुरू की थी और विहान के किरदार के हिस्से के संवाद लिखे थे तब उन्हें इस बात का अहसास नहीं था कि यह इतना बड़ा हिट हो जाएगा।