बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल की 'भूत' का ऐसा रहा दूसरा दिन, इतनी हुई कमाई

बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) की पहली हॉरर फिल्म 'भूत (Bhoot)' गत शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) स्टारर इस फिल्म को आयुष्मान खुराना की फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान से बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर मिल रही है। विक्की कौशल की भूत ने अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 5.10 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसके बाद शनिवार को इस फिल्म के कलेक्शन में कोई बड़ा उछाल या गिरवाट देखने को नहीं मिली। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर स्थिर होकर कमाई करने में लगी हुई है। शनिवार को भूत ने 5.52 करोड़ का कलेक्शन किया, जिसके बाद इसकी कुल कमाई 10.62 करोड़ हो गई है।

हालांकि ये आयुष्मान खुराना की फिल्म के मुकाबले आधा कलेक्शन है। आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' (Shubh Mangal Zyada Saavdhan) ने पहले दिन 9.55 करोड़ और दूसरे दिन 10 करोड़ का कारोबार कर लिया है। इसके साथ ही फिल्म की दो दिन की कमाई 19.55 करोड़ हो गई है। 'गे' लव स्टोरी पर आधारित इस फिल्म की कहानी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। एक बार फिर आयुष्मान खुराना अपनी फिल्म से फैन्स का दिल जीत रहे हैं।

अब देखने वाली बात ये है कि विक्की की फिल्म कितने समय तक शुभ मंगल ज्यादा सावधान के सामने टिक पाती है।

बता दें कि इस फिल्म को भानु प्रताप सिंह ने डायरेक्ट किया है। प्रोड्यूसर करण जौहर और शशांक खेतान हैं। इस फिल्म के जरिए शशांक खेतान बतौर फिल्म निर्माता बॉलीवुड में डेब्यू किया है। इस फिल्म के टाइटल के लिए करण जौहर ने मशहूर फिल्म डायरेक्ट राम गोपाल वर्मा से मुलाकात की थी। राम गोपाल वर्मा ने ही 2000 के दशक में भूत टाइटल के साथ अपनी दो फिल्में बनाई थीं।

बात करें फिल्म भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप की तो ये मुंबई में हुए एक असल वाकये पर आधारित है। ये कहानी है एक समुद्री जहाज की, जो अचानक से मुंबई के छोर पर आकर खड़ा हो जाता है। ऐसे में विक्की कौशल को इसकी जांच के लिए भेजा जाता है। विक्की को जहाज पर जाकर उसके भूतिया होने का पता चलता है और फिर वह परेशानियों को झेलता है।