नवदीप सिंह के निर्देशन में बनी ‘फुकरे’ सीरीज ने बॉलीवुड को बेहतरीन कॉमेडी एक्टर वरुण शर्मा दिया है। इस सीरीज से सर्वाधिक फायदा वरुण शर्मा को ही हुआ है। इन दिनों उनके हाथ में चार फिल्में हैं। इसके अतिरिक्त वे डिजिटल प्लेटफार्म पर क्विज शो की मेजबानी कर रहे हैं। उनका मानना है कि उन्हें इन सब के जरिए न सिर्फ अलग-अलग किरदार निभाने का मौका मिलेगा, बल्कि एंकरिंग का अवसर भी मिलेगा और यह उन्हें एक मुकम्मल एंटरटेनर बनाने में मददगार होगा।
वरुण के पहले डिजिटल नॉन-फिक्शन शो ‘बॉलीवुड बज्जिंगा’ की स्ट्रीमिंग इस महीने की शुरुआत से एमएक्स प्लेयर पर हो रही है। वह शो की मेजबानी कर रहे हैं। अपने नए किरदार के बारे में बताते हुए वरुण ने पत्रकारों से कहा, ‘बिल्कुल मैं एक अभिनेता हूं, लेकिन इसके साथ मैं खुद को एक एंटरटेनर भी मानता हूं। जहां अभिनय में जुनून है, वहीं मेजबानी में मस्ती है। मुझे पहले से ही मेजबानी में दिलचस्पी रही है, इसके पहले भी मैंने कई अवार्ड शो की मेजबानी की है। गेम शो की मेजबानी करना काफी इंट्रैक्टिव है, जबकि नॉन-फिक्शनल शो की मेजबानी मनोरंजन का ही एक हिस्सा है।’यह बॉलीवुड फिल्म क्विज पर आधारित शो है। इसके कुल 25 एपिसोड हैं। वरुण ने बताया कि सेट पर जाने से पहले उन्हें काफी अभ्यास करना पड़ता है। अभिनेता अपनी आगामी फिल्म 'अर्जुन पटियाला' को लेकर आशान्वित हैं। इसमें वह अपने पसंदीदा कलाकार दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आएंगे। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म ‘छिछोरे’ की शूटिंग भी पूरी कर ली है।