‘कलंक’: एक सप्ताह में कमाई 73 करोड़, घटे 300 सिनेमाघर

करण जौहर की फिल्म ‘कलंक’ ने एक अनोखा रिकॉर्ड कायम किया है। कमाई के मामले में जहाँ इस फिल्म ने एक सप्ताह में मात्र 73 करोड़ का कारोबार किया है, वहीं ऐसा पहली दिखाई दिया है जब किसी बड़े निर्माता की किसी बड़ी फिल्म के सिनेमाघरों में पहले सप्ताह के दौरान कमी कर दी गई हो। ‘कलंक’ को भारत के 4000 स्क्रीन्स पर प्रदर्शित किया गया था लेकिन इस फिल्म की गिरती हालत ने एक सप्ताह के भीतर से इसके सिनेमाघरों को कम कर दिया। देश भर में इसके 300 सिनेमाघरों में कमी की गई। अब यह फिल्म 3700 स्क्रीन्स पर जारी है। आगामी 26 अप्रैल को इसकी संख्या में और गिरावट होगी, क्योंकि हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स एंड गेम का प्रदर्शन होने जा रहा है। बताया जा रहा है कि इसे 3000 सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया जाएगा।

अभिषेक वर्मन के निर्देशन और करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी ‘कलंक’ ने 7वें दिन यानि मंगलवार को 3 करोड़ 50 लाख रूपये का कारोबार किया है। इस तरह से उसने अपने पहले सप्ताह में 73.50 करोड़ का कारोबार कर लिया है। फिल्म की कमाई की रफ्तार बेहद ही सुस्त है और इस शुक्रवार से भारत में ‘एवेंजर्स एंडगेम’ प्रदर्शित हो रही है, जिसके क्रेज को देखते हुए ‘कलंक’ का आगे बढना मुश्किल है और 100 करोड़ रूपये करना तो बहुत ही बड़ी चुनौती है।