पुलवामा हमले को लेकर दुखी हुए विक्की कौशल, कहा माफ नहीं करना चाहिए

गत 11 जनवरी को प्रदर्शित हुई ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (URI: The Surgical Strike)’ में सैनिक की भूमिका में नजर आ चुके अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) पुलवाला हमले (Pulwama Terror Attack) को लेकर बहुत संवेदनशील नजर आ रहे हैं। उन्हें इस घटना ने अन्दर तक हिला कर रख दिया है। इसकी वजह उनकी नजरों में ‘उरी’ रही है जिससे उन्हें शहीद होने वाले सैनिकों के परिवारों पर क्या गुजरती है, इसका भान हुआ है। विक्की कौशल ने 14 फरवरी के पुलवामा आतंकी हमले की निंदा करते हुए इसे बेहद ‘दुखद’ बताया है। हमले में 49 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए हैं। हालिया रिलीज फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ में विक्की ने एक सेना अधिकारी की भूमिका निभाई है। इसमें उनके प्रदर्शन के लिए उन्हें काफी सराहा गया है।

अभिनेता ने सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (सिंटा) और 48 आवर फिल्म प्रोजेक्ट द्वारा आयोजित एक्ट फेस्ट के अंतिम दिन शनिवार को संवाददाताओं से कहा, ‘यह मानव जीवन का बहुत बड़ा नुकसान है। अगर हम किसी भी तरीके से शहीदों के परिवारों का समर्थन कर सकते हैं, तो एक समाज को तौर पर यह हमारी तरफ से बहुत बड़ा योगदान होगा। पूरी घटना को भूलना या माफ नहीं करना चाहिए। इस मौके पर उपस्थित अभिनेत्री कुब्रा सेठ ने भी हमले की निंदा की और लोगों से मानवता के प्रति दयालु होने का आग्रह किया। फिल्म बिरादरी एकजुट होकर कह रही है, जो हुआ गलत हुआ। यह बेहद दिल दुखाने और चौंकाने वाला मामला है। मैं किसी भी तरह से आतंकवाद का समर्थन नहीं करूंगी, खासकर जब आतंकवाद आस्था का मुखौटा पहने हुए है। मैं ऐसी नहीं हूं जो इससे सहमत हो। समय की मांग है कि हम सभी को एक-दूसरे के प्रति प्यार और सम्मान बनाए रखना चाहिए।

उरी हमले पर आधारित फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ में अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में बस गए। ऐसे में जब जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर आतंकी हमला हुआ तो वह शहीदों के लिए भावुक हो गए। मीडिया से बात करते हुए विक्की कौशल ने न सिर्फ आतंकी हमले पर संवेदना व्यक्त की बल्कि शहीद जवानों के परिवारों को भावुकता पूर्वक और आर्थिक मदद करने के लिए साथ आने को कहा। विक्की कौशल ने हमले वाले दिन भी अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की थी। विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर लिखा, आतंकी हमले की खबर सुनकर दुखी और सदमे में हूं। सीआरपीएफ के उन बहादुर शहीद जवानों के परिजनों के लिए मेरा दिल भर रहा है। जो जवान घायल हैं। उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।