गत महीने की 11 तारीख से लगातार सिनेमाघरों में अपनी दहाड़ से दर्शकों को प्रभावित कर रही आदित्य धर लिखित व निर्देशित फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri: The Surgical Strike)’ इस वर्ष की पहली 200 करोड़ी फिल्म हो गई है। फिल्म ने प्रदर्शन के 28वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 2.19 करोड़ तक का कारोबार करते हुए स्वयं को इस वर्ष की पहली 200 करोड़ी फिल्म होने का तमगा हासिल कर लिया। फिल्म ने अब तक अपने 28 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 200.07 करोड़ का कारोबार कर लिया है।
बतौर स्टार विक्की कौशल के करियर की यह दूसरी ऐसी फिल्म है जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हुई है। इससे पहले उनकी रणबीर कपूर के साथ वाली ‘संजू’ ब्लॉकबस्टर हुई थी। इस फिल्म ने 200 करोड़ के आंकड़े को 4थे सप्ताह में ही प्राप्त कर लिया है। मध्यम बजट में बनी इस फिल्म ने कई सुपर सितारों को टक्कर दी है। अपने 4थे सप्ताह की कमाई में इसने आमिर खान की पीके, दंगल, रणबीर कपूर की संजू, सलमान खान की टाइगर जिंदा है, बजरंगी भाईजान, सुल्तान, रणवीर सिंह-दीपिका की पद्मावत को पीछे छोड़ा है।
अपने 4थे सप्ताह में इस फिल्म ने शुक्रवार को 3.44 करोड़, शनिवार को 6.61 करोड़, रविवार को 8.87 करोड़, सोमवार को 2.85 करोड़, मंगलवार को 2.62 करोड़, बुधवार को 2.38 करोड़ और गुरुवार को 2.19 करोड़ का कारोबार करते हुए स्वयं को 200.07 करोड़ तक पहुंचा लिया है। इस फिल्म ने चौथे सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर 29.02 करोड़ का कारोबार किया है, जो सिर्फ ‘बाहुबली-2’ से 38 लाख रुपये कम है। बाहुबली-2 ने चौथे सप्ताह में 29.40 करोड़ का कारोबार किया था।
उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक ने 1ले सप्ताह में 71.26 करोड़, 2रे सप्ताह में 62.77 करोड़, 3रे सप्ताह में 37.02 करोड़, 4थे सप्ताह में 29.02 करोड़ का कारोबार किया है। अपने 5वें सप्ताह में उसे बॉक्स ऑफिस पर विशेष रूप से हॉलीवुड फिल्म ‘अलीटा बैटल एंजेल’ से कड़ा मुकाबला करना पड़ेगा। विक्की कौशल और यामी गौमत की यह पहली 200 करोड़ी फिल्म है। हालांकि इससे पहले विक्की कौशल 300 करोड़ी ‘संजू’ दे चुके हैं, लेकिन उसमें उनकी भूमिका सहायक नायक की थी।