थमने लगा ‘उरी’ का सफर, लाखों में सिमटी कमाई, ‘सिम्बा’ का लक्ष्य मुश्किलों में

पिछले सात सप्ताह लगातार बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई का नमूना पेश करती आ रही विक्की कौशल की पहली एकल नायक 200 करोड़ी फिल्म का अब बॉक्स ऑफिस पर सफर थमने लगा है। इसके कारोबार में छठे सप्ताह के बाद लगातार गिरावट होती जा रही है। अपने प्रदर्शन के 47वें दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मात्र 50 लाख का कारोबार किया है। अब सिनेमाघरों में इसको गिनती लायक दर्शक मिल रहे हैं, जिसके चलते इसे आठवें सप्ताह में देश के कुछेक चुनिंदा शहरों में बदस्तूर जारी रखा जाएगा। अभी यह फिल्म सातवें सप्ताह में चल रही है, जहाँ पर इसे प्रतिदिन 18-20 शो में प्रदर्शित किया जा रहा है।

लेखक निर्देशक आदित्य धर की ‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक’ ने बॉक्स ऑफिस पर 47 दिनों में लगभग 236 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। कई फिल्मों के लाइफ टाइम कारोबार को पीछे छोड़ चुकी इस फिल्म का अगला लक्ष्य रणवीर सिंह की गत वर्ष प्रदर्शित हुई फिल्म ‘सिम्बा’ है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 240 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। अपने सातवें सप्ताह के वीकेंड में ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ ने 4 करोड़ का कारोबार किया है। छठे सप्ताह में इस फिल्म ने 11.58 करोड़ का कारोबार करते हुए सन्नी देओल-अमीषा पटेल अभिनीत फिल्म के रिकॉर्ड को तोडऩे में कामयाबी प्राप्त की थी।

‘सिम्बा’ के कारोबार को पार करना मुश्किल सा लग रहा है, क्योंकि आगामी सप्ताह 1 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन कृति सेनन की ‘लुका छुपी’ और सुशांत सिंह राजपूत और भूमि पेडनेकर की ‘सोन चिडिय़ा’ का प्रदर्शन होने जा रहा है। इसके साथ ही 22 फरवरी को प्रदर्शित हुई इन्द्र कुमार की ‘टोटल धमाल’ का प्रदर्शन भी लगातार जारी रहेगा, जिसके चलते ‘उरी’ का अगला सफर मुश्किलों भरा होगा। इन तीनों फिल्मों के चलते इसके शो व स्क्रीन्स में सम्भवतया 90 प्रतिशत की कमी कर दी जाएगी, जिससे इसके कारोबार पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा। हालांकि दो नई फिल्मों के प्रदर्शन का असर ‘टोटल धमाल’ पर भी पड़ेगा, लेकिन यह प्रभाव ज्यादा नहीं होगा। ‘टोटल धमाल’ आगामी शुक्रवार को 100 करोड़ी क्लब में शामिल होने जा रही है।