हिना खान का आरोप, टीवी सितारों के साथ बॉलीवुड में होता है भेदभाव

टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) अपनी फिल्म 'हैक्ड' को लेकर इन दिनों काफी चर्चा में है। वे इस फिल्म के प्रमोशन में कड़ी मेहनत से लगी हुई है। 'हैक्ड' के प्रमोशन के दौरन पीटीआई के साथ इंटरव्यू में बात करते हुए हिना खान ने बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुडे़ कई मुद्दों पर अपनी राय रखी। हिना खान ने बताया कैसे उन्हें टीवी एक्ट्रेस होने के चलते फिल्म इंडस्ट्री में क्लास सिस्टम झेलना पड़ा है क्योंकि कई बड़े प्रोडक्शन बैनर्स और बड़े डिजाइनर्स उनके साथ इसलिए काम नहीं करते थे क्योंकि उनका टीवी बैकग्राउंड है। एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री के लोगों पर ये आरोप लगाया कि वह टीवी एक्टर्स को खास तवज्जो और मौके नहीं देते हैं जबकि कई टीवी सितारे काफी टैलेंटेड एक्टर्स होते हैं। हिना खान ने कहा कि टीवी एक्टर के टैग की इमेज कुछ मामलों में नेगेटिव साबित हुई है। उन्होंने कहा कि लोग मुझे कहते हैं कि तुम टीवी एक्टर हो, तुम इस किरदार को ठीक से नहीं निभा पाओगी। हिना ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि एक फिल्म से उनकी लोकप्रियता में कितना इजाफा होगा क्योंकि लोगों के बीच नोटिस होना काफी मुश्किल काम है।

बता दे, फिल्म हैक्ड में हिना खान के अलावा रोहन शाह, मोहित मल्होत्रा और सिद्धार्थ मक्कर जैसे सितारे नजर आएंगे। ये फिल्म 7 फरवरी को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का मुकाबला आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी की फिल्म मलंग से होगा। दिशा और आदित्य के अलावा इस फिल्म में कुणाल खेमू और अनिल कपूर जैसे सितारे नजर आएंगे। इस फिल्म को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है। इसके अलावा विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म शिकारा भी 7 फरवरी को ही रिलीज हो रही है। ये फिल्म 1990 में कश्मीरी पंडितों के साथ हुए जुल्म की दास्तां को दिखाएगी।