वैश्विक स्तर पर 200 करोड़ी हुई ‘टोटल धमाल’, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई 143 करोड़

निर्माता निर्देशक इन्द्र कुमार (Indra Kumar) की ‘टोटल धमाल (Total Dhamaal)’ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। अनिल कपूर (Anil Kapoor) माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की यह मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म 3 सप्ताह के कारोबार में वैश्विक स्तर पर 200 करोड़ की कमाई करने में कामयाब हो गई है। वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसने अपने 3रे वीकेंड में बेहतरीन कमाई की है। मंगलवार को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकांउट के जरिए यह खबर दर्शकों को दी। तरण आदर्श ने अब इसी से जुड़े नए आंकड़ें सोशल मीडिया पर शेयर किए है। उनके द्वारा जारी किए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में टोटल धमाल ने 3रे वीकेंड में शुक्रवार को 1.70 करोड़, शनिवार को 2.76 करोड़, रविवार को 3.95 करोड़, तो वहीं अजय देवगन की फिल्म ने सोमवार को 1.40 करोड़ और मंगलवार को 1.15 करोड़ की कमाई की। अब फिल्म की कुल मिलाकर कमाई 143.56 करोड़ हो चुकी है।

100 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म का निर्देशन इंद्र कुमार ने किया है। यह फिल्म कॉमेडी, एक्शन और एडवेंचर से भरपूर है। फिल्म में अजय देवगन के अलावा माधुरी दीक्षित नेने, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, अनिल कपूर, मनोज पाहवा, संजय मिश्रा, जॉनी लीवर जैसे कलाकर दमदार किरदार में दिखाई दे रहे हैं।

इन्द्र कुमार की यह फिल्म ‘धमाल’ सीरीज का तीसरा भाग है। इस सीरीज का पहला भाग ‘धमाल’ साल 2007 में प्रदर्शित हुआ था। ‘धमाल’ में संजय दत्त, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, रितेश देशमुख और आशीष चौधरी मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने जबरदस्त कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। लेकिन इसके दूसरे भाग ‘डबल धमाल’ को बॉक्स ऑफिस पर असफलता का स्वाद चखना पड़ा था। उस फिल्म में संजय दत्त के साथ कंगना रनौत और मल्लिका शेरावत नजर आईं थीं

‘टोटल धमाल’ को अजय देवगन फिल्म्स समेत फॉक्स स्टार स्टूडियोज, अशोक ठकेरिया, कुमार, श्री अधिकारी ब्रदर्स, आनंद पंडित, संगीता अहीर और कुमार मंगत पाठक ने संयुक्त रूप से मिलकर बनाया है। यह फिल्म 22 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।