अजय देवगन की 4थी सबसे तेज गति से 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म बनी ‘टोटल धमाल’

इन्द्र कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म टोटल धमाल (Total Dhamaal) ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के आंकड़े को पार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। इस फिल्म ने शुक्रवार को 99.30 करोड़ के आंकड़े को छुआ था। 70 लाख का कारोबार इस फिल्म ने शनिवार मध्य तक कर लिया जिसके चलते यह 100 करोड़ी फिल्म हो गई है। यह अजय देवगन के करिअर की 9वीं फिल्म है जिसने 100 करोड़ी क्लब में प्रवेश किया है। बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 16.50 करोड़ का कारोबार करने वाली इस फिल्म ने तीन दिन में 65.30 करोड़ का कारोबार किया था। टोटल धमाल ने दूसरे शुक्रवार 1 मार्च को 4.75 करोड़ जमा किये हैं। फिल्म को 100 करोड़ तक पहुंचने में भी 9 दिन लगे।

बॉक्स ऑफिस पर पिछले दो साल में अजय देवगन (Ajay Devgn) की यह लगातार तीसरी फिल्म है जिसने 100 करोड़ का कारोबार किया है। इससे पहले ‘रेड’ और ‘गोलमाल अगेन’ 100 करोड़ क्लब में जा चुकी हैं। 100 करोड़ के पड़ाव को पार करने वाली अजय की सबसे तेज फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ है, जिसने 4 दिन में 100 करोड़ का कारोबार किया था, वहीं उनकी बोल बच्चन ऐसी फिल्म है जिसने इस आंकड़े को छूने में 45 दिन का समय लिया था।

आइए डालते हैं एक नजर अजय देवगन की 100 करोड़ी फिल्मों पर—

1. गोलमाल अगेन—4 दिन—कुल कारोबार 205.72 करोड़
2. सिंघम रिटर्न्स—5 दिन—कुल कारोबार 141 करोड़
3. टोटल धमाल—9 दिन—100 करोड़ (प्रदर्शन जारी)
4. सन ऑफ सरदार—16 दिन—कुल कारोबार 105.03 करोड़
5. गोलमाल-3—17 दिन—कुल कारोबार 107 करोड़
6. रेड—22 दिन—कुल कारोबार 101.54 करोड़
7. शिवाय—31 दिन—कुल कारोबार 100.35 करोड़
8. सिंघम—37 दिन—कुल कारोबार 100 करोड़
9. बोल बच्चन—45 दिन—कुल कारोबार 102 करोड़