TikTok पर इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के हमशक्ल से तो आप मिल ही चुके होंगे लेकिन आज हम आपको कैटरिना कैफ की हमशक्ल से मिलाते है। इस हमशक्ल का नाम एलिना राय (Alina Rai) है। ये अपनी टिकटॉक वीडियोज़ से ज्यादा अपने चेहरे को लेकर चर्चा में है। क्योंकि एलिना राय के टिकटॉक प्रोफाइल और इंस्टाग्राम अकाउंट पर कमेंट्स कर रहे लोग, उन्हें बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की हमशक्ल बता रहे हैं। एलिना राय एक्ट्रेस कैटरिना कैफ से मिलते-जुलते लहंगे में नज़र आ रही हैं, जिसे देख कैटरिना के फैंस कंफ्यूज़ हो रहे हैं। फैशन ब्लॉगर है एलिना राय
बता दें, एलिना मुम्बई की एक फैशन ब्लॉगर (Fashion Blogger) हैं। इनके इंस्टाग्राम पर 30 हज़ार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। इनके अकाउंट पर कमेंट करते हुए कोई इन्हें 'लव यू कटरीना 2' कह रहा है तो कोई कह रहा है कि 'पोज़ भी कॉपी कर लिया।'
बता दे, एलिना राय टिकटॉक (TikTok) पर भी फनी वीडियोज़ बनाती हैं। यहां देखिए इनके कुछ सबसे पॉपुलर टिकटॉक वीडियो (Popular TikTok Video)...