वर्ष 2017 से अपनी बीमारी न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर के चलते फिल्मों से दूर रहे अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) बीमारी से ठीक होने के बाद वापस अपने काम पर लौट आए हैं। काम पर लौटने की शुरूआत उन्होंने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘हिन्दी मीडियम’ के सीक्वल ‘अंग्रेजी मीडियम’ से की है, जिसकी शूटिंग राजस्थान के उदयपुर शहर में शुरू हुई है। इरफान के इस फिल्म की शूटिंग करने की खबरें इस सप्ताह की शुरुआत में उस समय सामने आईं जब उन्हें मुंबई हवाई अड्डे पर देखा गया था। यह 2017 में आई फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ का सीक्वल है। निर्माता दिनेश विजान ने शुक्रवार को एक तस्वीर जारी की जिससे इरफान के काम पर लौटने की पुष्टि हो गई। तस्वीर में विजान, निर्देशक होमी अदजानिया, अभिनेता दीपक डोबरियाल, सिनेमेटोग्राफर अनिल मेहता और इरफान साथ में पोज देते नजर आ रहे हैं। मार्च 2018 में इरफान ने अपनी बीमारी के बारे में जानकारी दी थी और कहा था कि वह इलाज कराने के लिए लंदन जा रहे हैं। वह इस साल फरवरी में भारत लौटे थे। अपनी वापसी पर इरफान खान (Irrfan Khan) ने अपने वेल विशर्स, दोस्तों और फैंस के लिए इमोशनल पोस्ट लिखा था। जहां उन्होंने सबकी शुभकामनाओं का शुक्रिया दिया था। इरफान (Irrfan Khan) की वापसी पर उनकी पत्नी सुतापा सिकदर (Sutapa Sikdar) भी काफी भावुक नजर आईं थी। उन्होंने भी सबके लिए शुभकामनाएं दी थी। इरफान (Irrfan Khan) की वापसी की खुशी को उनके फैंस के चेहरे पर देखा जा सकता है। खुशी का एक वीडियो सोशल मीडियापर वायरल हो रहा है।
अंग्रेजी मीडियम के सेट पर बनाए गए इस वीडियो में इरफान स्थानीय चाहनेवालों की एक भीड़ के साथ पोज़ करते हुए नज़र आ रहे हैं, जो उस दिन की शूटिंग का पैक-अप होने को बाद उन्हें देखने के लिए इकट्ठा हुए थे। इस हफ़्ते की शुरुआत में उनके काम पर वापस लौटने की ख़बर के बाद प्रशंसकों की मुस्कुराहट जैसी ही खुशी की भावना हर किसी के मन में है। इस फिल्म की शूटिंग उदयपुर में हो रही है और इसे होमी अदजानिया डायरेक्ट कर रहे हैं और दिनेश विजन इसके निर्माता हैं।
इस हफ़्ते सोशल मीडिया पर हलचल पैदा हो गई थी जब सेट से उनकी पहली तस्वीरें और उनका पहला लुक रिलीज़ किया गया था। यह फ़िल्म 2017 की ब्लॉकबस्टर हिट फ़िल्म हिंदी मीडियम का सीक्वल है।