फिर बदली ‘जोया फैक्टर’ की प्रदर्शन तिथि, अब इस दिन होगा प्रदर्शन

अभिनेत्री सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और अभिनेता दलकीर सलमान (Dulquer Salmaan) स्टारर ‘द जोया फैक्टर (The Zoya Factor)’ की रिलीज डेट तीसरी बार के लिए टली और अब यह फिल्म 20 सितम्बर को रिलीज होगी। पहले यह फिल्म 5 अप्रैल, 2019 को रिलीज होने वाली थी। इसके बाद फिल्म के रिलीज के लिए 14 जून की तारीख को निर्धारित किया गया। यह बताया गया कि फिल्म ‘द जोया फैक्टर’ के निर्माताओं ने आगामी आईसीसी विश्व कप 2019 के साथ टकराव से बचने के लिए फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ाने का फैसला लिया। आईसीसी वल्र्ड कप की शुरुआत 30 मई से होने वाली है।

सोनम ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म की नई पोस्टर को शेयर किया है जिसमें दोनों कलाकार डेनिम जैकेट पहने नजर आ रहे हैं और दोनों एक-दूसरे को रोमांटिक नजरों से देख रहे हैं। बैकड्राप में एक क्रिकेट स्टेडियम नजर आ रहा है। इस तस्वीर के कैप्शन में सोनम ने लिखा, ‘हम रणनीतिक समय सीमा के बाद वापस आ गए हैं। फिल्म ‘द जोया फैक्टर’ को 20 सितम्बर, 2019 से सिनेमाघरों में देख सकते हैं। इसमें दलकीर नजर आएंगे, अभिषेक शर्मा ने इसे निर्देशित किया है।’ फॉक्स स्टार हिंदी के आधिकारिक पेज ने लिखा, ‘तारीख बदल गई होगी, लेकिन गेम नहीं। ‘द जोया फैक्टर’ 20 सितम्बर, 2019 को रिलीज होगी। इसमें सोनम कपूर और दलकीर मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म को अभिषेक शर्मा ने निर्देशित किया है।’ यह फिल्म उपन्यासकार अनुजा चौहान की किताब पर आधारित है और दोनों का शीर्षक भी एक ही है।

‘द जोया फैक्टर’ एक राजपूत लडक़ी की कहानी है जिसका नाम जोया सोलंकी है। फिल्म में सोनम, जोया के किरदार को निभा रही हैं। जोया एक एडवरटाइजिंग एजेंसी में काम करती है और काम के सिलसिले में उसकी मुलाकात भारतीय क्रिकेट टीम से होती है और बाद में वह क्रिकेट वल्र्ड कप 2010 में टीम के लिए एक लकी चार्म बन जाती है। जोया का जन्म भी उसी समय हुआ था जब भारत ने 1983 के वल्र्ड कप में जीत हासिल की थी।