The Kashmir Files फ्री में दिखाना चाहते थे BJP नेता, विवेक अग्निहोत्री ने दी चेतावनी, बोले - 'ये अपराध है'

कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार की कहानी को बयां करती विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) के निर्देशन में बनी ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) 11 मार्च को रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। फिल्म ने 10वें दिन यानी रविवार को 28-30 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 171 करोड़ का पार कर गया है। देश भर से इस फिल्म को खूब प्यार मिल रहा है। लेकिन, हाल ही मे हरियाणा (Haryana) के कुछ पॉलिटीशियन्स के फैसले को लेकर विवेक अग्निहोत्री ने नाराजगी जाहिर की है। दरअसल, हरियाणा के कुछ राजनेता ने विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की मुफ्त स्क्रीनिंग की व्यवस्था की है और निर्देशक इससे बिलकुल भी खुश नहीं हैं।

विवेक अग्निहोत्री ने ट्विटर पर स्क्रीनिंग का एक पोस्टर शेयर किया है। जिसके साथ उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से अनुरोध किया है कि उनकी फिल्म को फ्री में दिखाना बंद किया जाए। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा- 'चेतावनीः द कश्मीर फाइल्स को इस तरह खुले और मुफ्त में दिखाना अपराध है। प्रिय मनोहर लाल खट्टर जी, मैं आपसे इसे रोकने का अनुरोध करता हूं। राजनीतिक नेताओं को रचनात्मक व्यवसाय, सच्चे राष्ट्रवाद का सम्मान करना चाहिए। समाज सेवा का मतलब कानूनी और शांतिपूर्ण तरीके से टिकट खरीदना है।'