तस्लीमा नसरीन की जायरा को फटकार, बताया बेवकूफी भरा कदम

आमिर खान की फिल्म दंगल से अपना बॉलीवुड करिअर शुरू करने वाली अभिनेत्री जायरा वसीम ने आज अचानक से फिल्मों से संन्यास की घोषणा करके पूरे जगत को चकित कर दिया। छोटी से करिअर में कुछ शानदार फिल्मों में काम करने वाली जायरा वसीम ने कहा कि फिल्में उन्हें धर्म से दूर कर रही हैं और वे अल्लाह से दूर नहीं होना चाहती, जिसके चलते वे इस लाइन को छोड़ रही हैं। उन्होंने इस बात की सूचना अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी।

बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने धर्म की वजह से बॉलीवुड छोडऩे के फैसले को बेवकूफी भरा निर्णय बताया है। ट्विटर पर जायरा वसीम के फैसले की आलोचना करते हुए तस्लीमा ने लिखा है ‘मेरे रोंगटे खड़े हो गए! बॉलीवुड की प्रतिभाशाली एक्ट्रेस जायरा वसीम अब अभिनय छोडऩा चाहती हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि उनके अभिनय करिअर ने अल्लाह में उनके विश्वास को लगभग खत्म कर दिया है। क्या नैतिक निर्णय है! मुस्लिम समुदाय की कई प्रतिभाएं बुर्के के अंधेरे में जाने को मजबूर हैं।’

गौरतलब है कि जायरा ने अपने इंस्टाग्राम पर नोट शेयर करते हुए अपनी कंफेसन जाहिर की थी, हालांकि जायरा के मैनेजर तुहिन का कुछ और ही कहना है। तुहिन ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि जायरा के सभी सोशल मीडिया अकाउंट कॉम्प्रोमाइज हुए हैं और उन्होंने ये पोस्ट नहीं लिखे हैं। जायरा के इस फैसले का कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने समर्थन किया है। वहीं बॉलीवुड सिंगर अभिजीत ने कहा कि जायरा वसीम ड्रामा कर रही हैं। जबकि एक्टर रजा मुराद ने आज तक से बातचीत करते हुए कहा कि यह उनका निजी मामला है और हमें इसका सम्मान करना चाहिए। जायरा ने 2016 में आमिर खान की फिल्म दंगल से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में अपने दमदार परफॉरमेंस के लिए नेशनल अवार्ड जीता था। जायरा जल्द ही सोनाली बोस की फिल्म द स्काई इज पिंक में प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर के साथ नजर आएंगी।