गत वर्ष संजय लीला भंसाली की पीरियड ड्रामा फिल्म ‘पद्मावत’ में नजर आए अभिनेता शाहिद कपूर इन दिनों दक्षिण भारत की लोकप्रिय फिल्मों के हिन्दी रीमेक में नजर आने की तैयारी में हैं। हाल ही में उन्होंने ‘कबीर सिंह’ नामक फिल्म को पूरा किया है जो तमिल फिल्म का रीमेक है। इस फिल्म में उनके साथ किआरा आडवाणी नजर आने वाली हैं। अब कहा जा रहा है कि शाहिद कपूर एक और तमिल फिल्म ‘थड़म’ के रीमेक में नजर आने वाले हैं। तमिल सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘थड़म’ पिछले ही महीने प्रदर्शित हुई थी। तमिल बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने बेहतरीन कारोबार किया है।
निर्माता अश्विन वर्दे और मुराद खेतानी ने तमिल फिल्म ‘थड़म’ के हिन्दी रीमेक के अधिकार खरीद लिए हैं। वे जल्द ही इस फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं जिसके लिए वे कास्टिंग शुरू करने वाले हैं। सूत्रों के अनुसार निर्माताओं ने अभी तक स्टारकास्ट फाइनल नहीं की है पर सुनने में आया है कि वे इसके लिए शाहिद कपूर को अप्रोच करने वाले हैं। शाहिद ने हाल ही में फिल्म ‘कबीर सिंह’ की शूटिंग पूरी की है और वे ‘थड़म’ के रीमेक में नजर आ सकते है। हालांकि अभी तक इसके बारे में कोई आधिकारिक बयान या पुष्टि नहीं की गई है।