जब को-स्टार ने शूटिंग के दौरान तापसी पन्‍नू को मारे 7 चांटे, एक्ट्रेस ने कहा - मैंने पूरे करियर में इतने...

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) इन दिनों अपनी फिल्म 'थप्पड़' को लेकर चर्चा में चल रही हैं। यह फिल्म घरेलू हिंसा पर आधारित है। इस फिल्म में तापसी एक ऐसी महिला का किरदार निभा रही है जो अपनी लाइफ में हिंसा को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करती है और अपने पति से एक पार्टी में थप्पड़ खाने के बाद वो उसे छोड़ देने का फैसला करती हैं। यूं तो फिल्म में तापसी ने एक भी बार 'थप्पड़' खाया है लेकिन एक थप्पड़ के लिए तापसी को रियल लाइफ में 7 थप्पड़ खाने पड़े।

तापसी इस पर बात करते हुए इंटरव्यू में कहा कि फिल्म में उनके ऑनस्क्रीन पति बने ऐक्टर पवेल गुलाटी इतना ज्यादा डरे हुए थे कि तापसी को थप्पड़ मारने के लिए हिम्मत जुटाने में ही उन्हें दो दिन लग गए। तापसी ने कहा कि मुझे इस शॉट को परफेक्ट करने में काफी रीटेक लग गए। फिल्म में केवल एक ही थप्पड़ दिखाया जाएगा लेकिन इस शॉट को पूरा करने में मुझे 7 थप्पड़ यानि 7 रीटेक लगे। मुझे लगता है कि मैंने पूरे करियर में इतने रीटेक नहीं दिए हैं। बकौल तापसी, फिल्म के चीफ ने कहा था कि थप्पड़ एकदम सही जगह लगना चाहिए ताकि जब दर्शक स्क्रीन पर देखें तो उन्हें कुछ इम्पेक्टफुल लगे।

तापसी के मुताबिक, थप्पड़ सीन के शूट के दौरान पवेल कभी उन्हें गर्दन पर चांटा मार रहे थे तो कभी कान पर। तब तापसी ने पवेल से कहा था, 'कुछ मत सोचो, बस मुझे एक जोरदार तमाचा जड़ दो।' उन्होंने आगे कहा कि ये यूं भी काफी महत्वपूर्ण शॉट था और हम इसे हल्के में नहीं ले सकते थे। अनुभव ने कहा था कि ये शॉट बिल्कुल परफेक्ट होना चाहिए क्योंकि ऑडियन्स जब 60 एमएम के पर्दे पर इसे देखेगी तो ये काफी प्रभावशाली लगेगा। सच कहूं तो पावेल मुझे भी बोल रहा था कि मुझे उसे थप्पड़ मारना चाहिए ताकि उसे ऐसा करते हुए शर्मिंदगी ना महसूस हो।

तापसी फिल्म में अपने किरदार को करियर का सबसे चैलेंजिंग रोल मानती हैं। इस फिल्म की शूटिंग के 15 दिनों बाद मैं काफी घुटन महसूस करने लगी थी। मेरी जैसी तेजतर्रार पर्सनैलिटी है, उस हिसाब से मुझे अमृता की पर्सनैलिटी में ढलने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। फिल्म की बात करें तो यह 28 फरवरी को रिलीज होगी। इसमें राम कपूर, कुमुद मिश्रा, तन्वी आजमी और रतना पाठक शाह भी नजर आएंगी। इस फिल्म के अलावा तापसी क्रिकेटर मिताली राज की बायोपिक को लेकर भी चर्चा में हैं।