थ्रिल व सस्पेंस से भरपूर है तापसी पन्नू की ‘गेम ओवर’ का ट्रेलर, आगे क्या होगा. . . सोचकर थम जाती हैं सांसें

तापसी पन्नू ने दक्षिण भारतीय फिल्मों के बाद हिन्दी सिनेमा में अपनी विशिष्ट पहचान बना ली है। इसे बनाने में सबसे बड़ा योगदान की उनकी फिल्मों को चुनने की प्रक्रिया रही है जिसमें उन्होंने बेहद सध कदमों से काम किया है। इस वर्ष ‘बदला’ और उससे पहले अमिताभ बच्चन के साथ ‘पिंक’ और अक्षय कुमार के साथ ‘बेबी’ और ‘नाम शबाना’ और ऋषि कपूर के साथ ‘मुल्क’ में अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुकी तापसी पन्नू की आगामी फिल्म ‘गेम ओवर’ उनकी एक और यादगार फिल्म साबित होगा ऐसा हम नहीं बल्कि उनकी फिल्म का ट्रेलर कह रहा है। ‘गेम ओवर’ का टे्रलर थ्रिल और सस्पेंस से भरा ऐसा दस्तावेज है जिसकी परत-दर-परत खुलने पर दर्शकों की सांसें थमेंगी ऐसा हमें विश्वास है। इस फिल्म के जारी हुए ट्रेलर को देखकर तापसी पन्नू के अभिनय की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम लगती है। इस हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘गेम ओवर’ का निर्देशन कर रहे हैं अश्विन सरवनन। यह आगामी 14 जून को तीन भाषाओं हिन्दी, तमिल और तेलुगू में प्रदर्शित होने जा रही है। मूल रूप से इसे तेलुगू भाषा में बनाया गया है। हिन्दी वर्जन को अनुराग कश्यप की देखरेख में निर्मित किया गया है।

विडियो में तापसी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करती नजर आ रही हैं। 2 मिनट 14 सेकंड के इस ट्रेलर में तापसी के साथ जो कुछ भी होता है, उसे देखकर दर्शक हैरान हो जाता है। ट्रेलर की शुरुआत में तापसी को एक विडियो गेम खेलते हुए दिखाया जाता है और अगले दृश्य में वह कुछ ढूंढने स्टोर रूम जाती है, लेकिन अंधेरा देखते ही दरवाजा बंद कर देती है। तापसी काफी घबराई हुई रहती है, जो एक बार यह भी कहती है कि उन्हें अंधेरे से डर लगता है और कई दिनों से वह ठीक से सो नहीं पाई है। डॉक्टर इसे बीमारी का नाम देते हैं, लेकिन जैसे-जैसे ट्रेलर आगे बढ़ता है तो कई चीजें साथ-साथ चलती हैं। अंत तक हालत ये हो जाती है कि तापसी वील चेयर पर पहुंच जाती हैं और उनके दोनों पैरों पर प्लास्टर नजर आता है। वह जितना ही इस परेशानी से भागने की कोशिश करती है, उतना ही इन सब चीजों में उलझती जाती है। ट्रेलर के अन्तिम दृश्य में वह स्वयं को बचाने के लिए संघर्ष करती नजर आती है, जहाँ वह जमीन पर गिर जाती है और उसके बाद फर्श पर लाल खून बहता दिखता है। पूरे ट्रेलर के दौरान तापसी का किरदार काफी डरा हुआ और सहमा नजर आता है।

इस फिल्म को लेकर बॉक्स ऑफिस कमाई का आंकलन करना बहुत जल्दबाजी होगी। इस तरह की फिल्मों को देखने वाला दर्शक वर्ग सीमित है। दूसरा दर्शक इन थ्रिलर सस्पेंस फिल्मों को तभी देखता है जब उसकी बहुत ज्यादा तारीफ हो जाती है। जैसे इस वर्ष मार्च में प्रदर्शित हुई फिल्म ‘बदला’ ने बॉक्स ऑफिस पर चमत्कार दिखाया। धीमी शुरूआत के बाद इस फिल्म ने दर्शकों को अपनी ओर खींचने में सफलता प्राप्त की थी।