कल अनुराग कश्यप ने अपनी फिल्म ‘गेम ओवर’ का पोस्टर जारी करने के साथ सूचना दी थी कि इस फिल्म का टीजर कल जारी किया जाएगा। आज तापसी पन्नू अभिनीत हॉरर थ्रिलर ‘गेम ओवर’ का टीजर जारी कर दिया गया है। टीजर देखने के बाद निश्चित रूप से फिल्म को देखने की बेकरारी बढ़़ जाती है। खासकर वो दर्शक इस फिल्म को देखने को उतावले नजर आने लगे हैं जो सस्पेंस-हॉरर और थ्रिलर फिल्मों के शौकीन हैं। मूल रूप से तमिल भाषा में बनी इस फिल्म को हिन्दी में अनुराग कश्यप ने बनाया है और यह आगामी 14 जून को प्रदर्शित होने जा रही है। यह हिन्दी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु भाषा में भी प्रदर्शित होगी।
टीजर देखने के बाद इस बात का ज्ञान होता है कि ‘गेम ओवर’ सस्पेंस से अधिक थ्रिलर हॉरर फिल्म है। फिल्म का निर्देशन अश्विन सारावनन ने किया है, जबकि हिंदी में इसे अनुराग कश्यप ने निर्देशित किया है। टीजर कसावट लिए है जिसमें तापसी पन्नू स्वयं से जूझती नजर आ रही है। टीजर में कोई संवाद नहीं है। बैकग्राउण्ड म्यूजिक टीजर को रहस्यमयी बनाने में कामयाब है। फिल्म के प्लॉट के बारे में जानकारी हाथ नहीं लगती। टीजर को देखकर ज्ञात होता है कि तापसी पन्नू एक गेम डेवलपर बनी हैं जो अपने आसपास किसी साए या डबल पर्सनालिटी को महसूस करती हैं। इस टीजर में वो खुद उसी साए से जूझती दिख रही है। इस दौरान उन्हें चोट लगना, व्हीलचेयर पर पहुंचना और इसके बाद भी किसी अनजानी शक्ति को अपने आसपास महसूस करना सिरहन पैदा करता है।
तापसी की पिछली प्रदर्शित फिल्म ‘बदला’ भी एक थ्रिलर फिल्म थी जिसने दर्शकों को अपना दीवाना बनाने में कामयाबी प्राप्त की थी। ‘बदला’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था। सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी यह फिल्म अभी तक दर्शकों के जेहन में छाई हुई है। इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन नजर आए थे। ‘बदला’ की शानदार कामयाबी के बाद ‘गेम ओवर’ का टीजर उनकी एक और कामयाब फिल्म का संकेत देता है। इस तरह की फिल्मों के सीमित दर्शक होते हैं, जो इन्हें पसन्द करते हैं उसके बाद ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सरपट दौड़ती है।