एक बुजुर्ग महिला के लिए तापसी पन्नू ने किया कुछ ऐसा, हर तरफ हो रही तारीफ

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने बेबाक पन के लिए भी जाती है। अक्सर एक्ट्रेस देश में चल रहे मुद्दों में अपना पक्ष सोशल मीडिया पर रखती है। हाल ही में उन्होंने एक नेक काम किया है, जिसके बाद उनकी जमकर तारीफ की जा रही हैं। उन्होंने एक बुजुर्ग महिला को प्लेटलेट्स डोनेट किए, जिसके लिए उनकी सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है।

एक्टर तापसी पन्नू की तारीफ में एक्ट्रेस तिलोत्तमा शोम ने ट्विटर पर लिखा, 'मैंने कभी तापसी के साथ काम नहीं किया है। लेकिन मुझे इस बात की जानकारी थी कि वो बहुत मेहनती हैं, हालांकि मैं इस बात से अनभिज्ञ थी कि वो अविश्वसनीय रूप से कितनी मानवीय हैं, वास्तव में अपने प्लेटलेट्स डोनेट कर महान काम किया है। मैं आपको शुभकामनाएं देती हूं और आपकी ताकत की प्रशंसा करती हूं।'

तापसी ने तिलोत्तमा शोम के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, 'कम से कम मैं ऐसा तो नहीं कर सकती कि मुझे किसी की जान बचाने का मौका मिल और मैं उसकी जान ना बचाऊं। मेरे लिए ये किसी भी अन्य उपलब्धि से बड़ी उपलब्धि है और तुम हमेशा की तरह ऐसे ही प्यार बरसाती रहो।'

आपको बता दे, इस साल के 66th Vimal Elaichi Filmfare Awards 2021 की घोषणा हो चुकी है। इस बार बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड फिल्म 'थप्पड़' (Thappad) के लिए तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) को मिला है। तापसी के लीड रोल वाली फिल्म 'थप्पड़' को इस साल की बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड भी मिला है। बता दें कि बेस्ट फिल्म और बेस्ट ऐक्ट्रेस के अलावा तापसी की फिल्म 'थप्पड़' को बेस्ट साउंड डिजाइन, बेस्ट स्टोरी, बेस्ट एडिटिंग और बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल) का अवॉर्ड भी मिला है।

तापसी पन्नू के वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही अपनी अगली फिल्मों 'रश्मि रॉकेट' और 'लूप लपेटा' में नजर आएंगी। अभी तापसी भारतीय क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज की बायॉपिक 'शाबास मिठु' की शूटिंग कर रही हैं।