प्रदर्शन के 24 घंटे बाद ही ऑनलाइन लीक हुई ‘बदला’, एक ही सप्ताह में दूसरी फिल्म

ऑन लाइन फिल्मों को लीक करने में सबसे आगे रहने वाली तमिलरॉकर्स ने इस शुक्रवार को प्रदर्शित हुई दो फिल्मों को उनके प्रदर्शन के कुछ घंटों बाद ही ऑन लाइन लीक कर दिया है। तमिलरॉकर्स इससे पहले भी हिन्दी, अंग्रेजी, मलयालय, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में बनी कई फिल्मों को प्रदर्शन के दिन ही लीक करता रहा है जिससे बॉक्स ऑफिस को बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है। कई मर्तबा इस संगठन को इस बारे में आगाह किया जा चुका है लेकिन इस पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। तमिलरॉकर्स ने कल प्रदर्शित हुई हॉलीवुड फिल्म ‘कैप्टन मार्वल (Captain Marvel Leaked)’ के बाद हिन्दी फिल्म ‘बदला (Badla Leaked)’ को भी ऑन लाइन लीक कर दिया है। अमिताभ-तापसी पन्नू और अमृता सिंह अभिनीत इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 5.94 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है।

पिछले कुछ समय से पायरेसी की समस्या फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ी समस्या बन कर सामने आई है। तमिल रॉकर्स नामक यह संस्था चाहे बड़ी फिल्म हो या छोटी, किसी भी फिल्म की रिलीज के कुछ समय के अंदर ही इसे ऑनलाइन लीक कर देती है। इस फिल्म ने गत वर्ष भारत की सबसे महंगी फिल्म ‘2.0’ को भी प्रदर्शन के दिन ही लीक कर दिया था, जिसके चलते इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा-खासा नुकसान उठाना पड़ा था। इस नुकसान की भरपाई करने के लिए रजनीकांत ने अपनी आगामी फिल्म जो 2.0 के निर्मात ही निर्मित कर रहे हैं, के लिए अपनी फीस में भारी कटौती की है। ‘बदला’ का निर्देशन सुजॉय घोष ने किया है। फिल्म में अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू, मानव कौल और अमृता सिंह अहम रोल में हैं। यह स्पेनिश फिल्म ‘द इनविजिबल गेस्ट’ का आधिकारिक हिन्दी रीमेक है। इसका निर्माण शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने किया है।