दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को देख स्वरा भास्कर ने दिया रिएक्शन, कहा- फेफड़े जम रहे हैं फिर भी...

दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में प्रदूषण (Pollution) की मात्रा बढ़ती ही जा रही है। दिल्ली (Delhi- NCR) में फैले धुएं से लोगों को सांस संबंधी दिक्कतें, आंखों में जलन और त्‍वचा में एलर्जी हो रही है। दिल्ली में बढ़ते इस प्रदूषण को लेकर आम जनता और सरकार के साथ-साथ सेलेब्रिटीज भी काफी चिंतिंत हैं। प्रदूषण के लगातार बढ़ते स्तर को देख हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने भी जबरदस्त पोस्ट की है। स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने नई दिल्ली (Delhi Pollution) की फोटो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर की। इसे साझा करते हुए उन्होंने लिखा, 'रात के ढाई बजे, सूनसान सड़क, स्मोग और प्रदूषण से फेफड़े जम गए हैं। सांस नहीं ली जा रही, मगर इंस्टाग्राम पर अपलोड जारी है।' स्वरा भास्कर की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और इस पर लोग बढ़ चढ़कर कमेंट भी कर रहे है। बता दे इससे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्जा और प्रियंका चोपड़ा ने भी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण स्तर पर अपनी चिंता जाहिर कर चुकी है।

दीया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'जागरुक बनो, एक्शन की मांग करो, इसके सुझाव में हिस्सेदार बनो।' दीया मिर्जा के अलावा प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने बढ़ते प्रदूषण को देख सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की। दरअसल, हाल ही में फिल्म 'द व्हाइट टाइगर (The White Tiger)' की शूटिंग के लिए प्रियंका भारत आई हुई है।

प्रियंका को यूं तो दिल्‍ली में शूटिंग करनी है, लेकिन दिल्‍ली के प्रदूषण (Delhi Pollution) ने उनकी हालत काफी खराब कर दी है। बढ़ते प्रदूषण को लेकर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से फोटो शेयर की है। इस फोटो में 'द स्काई इज पिंक (The Sky Is Pink)' एक्ट्रेस अपने चेहरे पर मास्क लगाए नजर आ रही हैं। अपनी इस फोटो को शेयर करते हुए प्रियंका ने प्रदूषण को लेकर अपनी चिंता जाहिर करते हुए लिखा, 'द व्हाइट टाइगर (The White Tiger)' की शूटिंग के दिन। अभी यहां शूटिंग करना बहुत कठिन है। मैं यह सोच भी नहीं सकती कि इन परिस्थितियों में यहां रहना कैसा होगा।' देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने आगे लिखा, 'हमारे पास जो एयर प्यूरिफायर और मास्क है, इसके लिए हम शुक्रगुजार हैं। बेघरों के लिए प्रार्थना करो। सभी सुरक्षित रहिए।'

बता दें, रविवार को दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स दिन में एक हज़ार और नोएडा, गाजियाबाद में डेढ़ हजार तक पहुंच गया। हालांकि शाम होते होते थोड़ी हवा चलने से इसमें गिरावट आई लेकिन हवा का स्तर खतरनाक बना हुआ है।