'दंगल' के डायरेक्टर नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म 'छिछोरे (Chhichhore Trailer Released)' का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। फिल्म 30 अगस्त को रिलीज होगी और इसमें सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) लीड रोल प्ले कर रहे हैं। सुशांत के अलावा वरुण शर्मा (Varun Sharma), तुषार पांडे, प्रतीक बब्बर और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) अहम किरदार निभा रहे हैं। ट्रेलर फॉक्स स्टार हिंदी के वैरिफाइड यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है और बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। फ्रेंडशिप डे के मौके पर रिलीज किए गए फिल्म के ट्रेलर को देखकर आपको अपने दोस्ती के दिन जरूर याद आ जाएंगे। 'छिछोरे (Chhichhore)' के ट्रेलर को फिल्म की टीम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। वहीं श्रद्धा ने ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा कि 'हैप्पी छिछोरे डे' मेरे सभी ट्विटर के छिछोरो को। क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म आपको कॉलेज के उस दौर में लेकर जाती है जिसे अधिकतर लोग अपनी जिंदगी का सबसे खूबसूरत वक्त मानते हैं। फिल्म की कहानी एक इंजीनियरिंग के स्टूडेंट पर केंद्रित है जो पढ़ाई में कम और लड़कियों में ज्यादा ध्यान देता है। इसी किरदार के हिसाब से फिल्म का नाम 'छिछोरे' रखा गया है। फिल्म को इंजीनियरिंग कॉलेज में शूट किया गया है। फिल्म को कॉलेज लाइफ की उतार चढ़ाव भरी एक रोलर कोस्टर जर्नी कहा जा सकता है जो कभी आपको गुदगुदाती है तो कभी आपको इमोशनल कर जाती है। कैसा है ट्रेलर
ट्रेलर देखकर लगता है कि नितेश तिवारी राजकुमार हिरानी का रिकॉर्ड तोड़ने जा रहे हैं। ट्रेलर की शुरुआत होती है सुशांत सिंह राजपूत द्वारा बांधी जा रही भूमिका के साथ जिसमें वह कॉलेज लाइफ की खूबसूरती के बारे में बता रहे हैं। इसके बाद ट्रेलर आपको लेकर जाता है उस जर्नी पर जहां कॉलेज में कुछ अलग-अलग जगहों से आए अनजान लड़के जिंदगी भर के लिए पक्के दोस्त बन जाते हैं। सभी कलाकारों के एक्टिंग काबिल-ए-तारीफ है और डायलॉग्स भी अच्छे लग रहे हैं। ट्रेलर आपको खुलकर तो नहीं हंसा पाता लेकिन डायलॉग्स और सिचुएशन्स आपके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए काफी हैं। बता दे, नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म 'छिछोरे (Chhichhore)' इसी महीने 30 अगस्त को रिलीज होगी।