रिया चक्रवर्ती के बचाव में उतरी स्वरा भास्कर, बोलीं- 'इतना तो कसाब को भी नहीं..., हम सबको शर्म आनी चाहिए'

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजूपत की मौत के मामले में ड्रग कनेक्शन का खुलासा होने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना हो चुकी है। एनसीबी ने बुधवार को रिया समेत 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। रिया के वॉट्सऐप चैट से ड्रग कनेक्शन का खुलासा हुआ था। एनसीबी ने अपनी मुंबई टीम से भी कहा है कि ड्रग्स सप्लायर के नेटवर्क और बॉलीवुड कनेक्शन का एनालिसिस शुरू करें। एनसीबी रिया से आज ही सवाल-जवाब कर सकती है। सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती से कानूनी पूछताछ तो चल ही रही है, इसके साथ ही सोशल मीडिया और न्यूज चैनल के माध्यम से भी रिया चक्रवर्ती को लेकर कई तरह के वीडियो-फोटोज, वॉट्एप चैट लीक होने की जानकारी दी जा रही है। वहीं अब इस पूरे मामले में रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) आ गई हैं। उन्होंने ट्वीट पर नाराजगी भी जाहिर की है।

स्वरा भास्कर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट पर इस मामले पर बात करते हुए लिखा- 'मुझे नहीं लगता है कि कसाब को भी मीडिया पर इस तरह का witch-hunt झेलना पड़ा होगा और रिया चक्रवर्ती जिस तरह के मीडिया ट्रायल को फेस कर रही हैं! शर्म आनी चाहिए भारतीय मीडिया... हम सबको शर्म आनी चाहिए एक जहरीली तमाशा देखने वाली जनता होने के लिए, जो इस तरह की जगरीली चीजें देख रही है'।

स्वरा ने इस ट्वीट के साथ #RheaDrugChat #SushantSinghRajput जैसे हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है।

बता दें कि स्वरा भास्कर इससे पहले भी इस केस को लेकर सोशल मीडिया के जरिए बात कर चुकी हैं। इससे पहले उन्होंने सुशांत केस में सीबीआई जांच को लेकर कहा था कि मुंबई पुलिस के काम पर सवाल उठाना सही नहीं है।