आशुतोष गोवारिकर की असफल रही फिल्म ‘मोहन जोदारो’ के बाद एक बार फिर से बड़े परदे पर नजर आने वाले अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दिनों अपनी फिल्म ‘सुपर 30 (Super 30)’ को लेकर चर्चाओं में हैं। इस फिल्म में वे गणितज्ञ आनन्द कुमार की जिन्दगी को पेश करने जा रहे हैं जो बेहद कम फीस में 30 होनहार, लेकिन आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों को आईआईटी की प्रवेश परीक्षा और आईआईटी-जेईई के लिए तैयारी करवाते हैं। इन दिनों वे इसके पोस्ट प्रोडक्शन में व्यस्त हैं।
हाल ही में उन्होंने मीडिया को उनके द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दिया है। सवाल जवाब के इसी दौर में उनसे उनके परफ्यूम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि निजी जिंदगी में मैं परफ्यूम का बेहद शौकीन हूँ। यह बात कम ही लोग जानते हैं कि ऋतिक अपने हर किरदार के लिए अलग परफ्यूम का चयन करते हैं। ऋतिक (Hrithik Roshan) ने अब तक जितनी भी फिल्में की हैं, अपने हर एक किरदार के लिए उन्होंने अलग-अलग परफ्यूम का इस्तेमाल किया है और यही वजह है कि अभिनेता के पास परफ्यूम का बहुत बड़ा संग्रह है।
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दिनों ‘सुपर 30 (Super-30)’ के लिए सुर्खियों में छाए हैं। इस फिल्म में ऋतिक कंधे पर गमछा लिए, अनदेखे अवतार में नजर आएंगे। अपने इस अनोखे किरदार के लिए उन्होंने किस परफ्यूम का इस्तेमाल किया है, यह पूछे जाने पर उन्होंने कहा, बताना जरूरी है क्या। अच्छा चलिए बता देता हूं..बीरेडो। ऋतिक ‘सुपर 30 (Super-30)’ में पटना के एक शिक्षक की भूमिका निभाते नजर आएंगे। एक ऐसा शिक्षक जो हर सत्र में 30 होनहार, लेकिन आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों को आईआईटी की प्रवेश परीक्षा और आईआईटी-जेईई के लिए तैयार करते हैं, वह भी कम पैसों में। ऋतिक के साथ सहायक कलाकारों में मृणाल ठाकुर, अमित साध और नंदीश संधू नजर आएंगे। यह फिल्म 26 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।