JNU हिंसा पर सनी लियोनी का आया बयान, कहा - ...दूसरा रास्ता तलाशें

दिल्ली की जवाहर लाल यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा के विरोध में बॉलीवुड के कुछ सिलेब्स मुंबई की सड़कों पर उतरे तो कुछ ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की। अब इस मामले पर सनी लियोनी (Sunny Leone) का भी बयान आया है। सनी ने कहा कि वह हिंसा में यकीन नहीं रखतीं। उन्हें लगता है कि चीजों के हल के लिए हिंसा के बजाय दूसरा रास्ता भी होता है। सनी ने कहा कि इसमें सिर्फ एक इंसान को चोट नहीं पहुंचती बल्कि पूरा परिवार हर्ट होता है। साथ ही यह संदेश भी जाता है कि युवा सुरक्षित नहीं महसूस कर रहे। उन्होंने कहा कि वह सबसे आग्रह करती हैं कि हिंसा को छोड़कर बिना एक-दूसरे को हर्ट किए बगेर कोई समाधान निकालें।

आपको बता दे, दीपिका पादुकोण घायल स्टूडेंट्स से मिलने यूनिवर्सिटी कैंपस तक पहुंच गई थीं। जिसको लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कई नेताओं ने दीपिका की फिल्म छपाक का बॉयकाट करने की अपील करने लगे।