सन्नी देओल इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘ब्लैंक’ को प्रमोट करने में लगे हुए हैं। इस फिल्म के जरिये डिम्पल कपाडिय़ा के भतीजे और अक्षय कुमार के साले करण कपाडिय़ा बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। हाल ही में सन्नी देओल के पिता धर्मेन्द्र की फिल्म ‘चुपके-चुपके’ के रीमेक के समाचार आए थे। जिन में कहा जा रहा था कि धर्मेन्द्र की भूमिका को राजकुमार राव परदे पर उतारेंगे। अब इस फिल्म के रीमेक को लेकर सन्नी देओल ने कहा है कि, ‘ऑरिजनल टीम ने जो मैजिक क्रिएट किया था, उसे रीक्रिएट करना असंभव है।’ हाल ही में एक समाचार पत्र को दिए अपने एक इंटरव्यू के दौरान सन्नी ने कहा, ‘रीमेक अच्छी बात है लेकिन फिल्म की खूबसूरती यह है कि जिन सितारों ने चुपके-चुपके की थी जैसे मेरे पिता, शर्मिला जी, अमित जी, जया जी, ओम प्रकाश जी, उनकी अपनी पर्सनैलिटी थी जो उस फिल्म में लेकर आए। साथ ही निर्देशक जिन्होंने सबसे यह करवाया। अगर कोई रीमेक की कोशिश करता है तो वे वहां आंके जाएंगे। मैं ऐसी चीज को हाथ नहीं लगाऊंगा।’
इस फिल्म के बारे में और बात करते हुए सन्नी ने आगे कहा, ‘मैं चुपके-चुपके या पिता की किसी भी दूसरी फिल्म को छूने से दूर रहूंगा क्योंकि मुझे लगता है कि मैं पिता के काम की बराबरी नहीं कर सकता। हम वैसा मैजिक क्रिएट नहीं कर सकते। मैं ऐसी चीजें नहीं करना चाहता क्योंकि वे लेजंड हैं।’ सन्नी देओल की आने वाली फिल्म ‘ब्लैंक’ का निर्देशन बेहजादा खंबाटा ने किया है पहले बतौर सहायक निर्देशक अक्षय कुमार की फिल्म ‘बॉस’ और इमरान हाशमी की फिल्म ‘अजहर’ कर चुके हैं। ‘ब्लैंक’ में इशिता दत्ता और करणवीर शर्मा भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। फिल्म की कहानी आतंकवाद पर आधारित है। इस फिल्म में सन्नी देओल एटीएस चीफ की भूमिका में नजर आएंगे।