सन्नी देओल (Sunny Deol) पिछले दो वर्षों से अपने बेटे करण देओल (Karan Deol) को लेकर पल-पल दिल के पास नामक फिल्म निर्देशित कर रहे हैं। फरवरी में इस फिल्म की प्रदर्शन तिथि 19 जुलाई घोषित की गई थी, लेकिन अब एक बार इसकी प्रदर्शन तिथि को आगे सरका दिया गया है। सन्नी देओल की यह फिल्म अब 20 सितम्बर को प्रदर्शित होगी। इस फिल्म की प्रदर्शन तिथि में हुए बदलाव की वजह जानकर आप लोग हैरान होंगे।
अभी-अभी सांसद बने सन्नी देओल को अपने बेटे की डेब्यू फिल्म को प्रदर्शित करने का समय नहीं मिल रहा है। सन्नी को समय न मिलने का सबसे बड़ा कारण है अब संसद के बजट सत्र में मौजूदगी अनिवार्य हो जाने के बाद सनी देओल मुंबई में कम ही रुक पा रहे हैं। इस वजह से फिल्म की प्रदर्शन तिथि को आगे बढ़ाया गया है। दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और राखी की फिल्म ‘ब्लैकमेल’ के सुपर हिट गीत ‘पल पल दिल के पास तुम रहती हो’ से इस फिल्म का शीर्षक लिया गया है। यह गीत न सिर्फ धर्मेन्द्र अपितु सन्नी देओल और बॉबा देओल को भी बहुत पसन्द है। इसी के चलते सन्नी देओल ने अपने बेटे की फिल्म का नाम ‘पल पल दिल के पास’ रखा है।‘पल-पल दिल के पास’ एक प्रेम कहानी है। फिल्म के कई दृश्यों को बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच शूट किया गया है। हालांकि फिल्म के कुछ सीन्स को शूट करना आसान नहीं था। करण देओल और सहर बंबा स्टारर यह फिल्म इस साल 20 सितंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।