‘ब्लैंक’: उम्मीदों के विपरीत रही ओपनिंग, करोड़ के स्थान पर लाखों में सिमटी

हॉलीवुड सुनामी एवेंजर्स एंडगेम के प्रदर्शन के एक सप्ताह बाद बॉलीवुड ने 3 मई को हिन्दी फिल्म ‘ब्लैंक’ को प्रदर्शित किया। इस फिल्म के ट्रेलर से उम्मीद थी कि यह कुछ प्रतिशत दर्शकों को अपने साथ जोडऩे में कामयाब होगी और पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 2 करोड़ का कारोबार करने में सफल हो जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर मात्र 97 लाख का कारोबार किया है।

बेहजाद खंबाटा के निर्देशन में बनी ‘ब्लैंक’ को लेकर अब कहा जा रहा है कि इसे गलत समय पर प्रदर्शित कर दिया गया है। जिन दर्शकों ने इस फिल्म को देखा है उन्होंने इसकी तारीफ की है। समीक्षकों ने भी करण कपाडिय़ा की सराहना की है। दर्शकों का कहना है कि इस फिल्म को हॉलीवुड फिल्म के सामने प्रदर्शित नहीं करना चाहिए था। एवेंजर्स एंडगेम ने दूसरे शुक्रवार को भी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया और 18 करोड़ का कारोबार किया। ब्लैंक में सन्नी देओल भी हैं, जिनकी हाल आई फिल्मों में सबसे खराब ओपनिंग रही है। उनकी वर्षों से अटकी प्रदर्शित हुई फिल्मों मोहल्ला अस्सी और भैय्याजी सुपरहिट ने बॉक्स ऑफिस पर 1 करोड़ के लगभग ओपनिंग ली थी, जबकि गत वर्ष ही आई उनकी फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से ने 1.75 करोड़ का कारोबार पहले दिन किया था।

ये फिल्म एक ऐसे युवक की कहानी है जो आतंकी के रूप में एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉड के निशाने पर है और उसे शरीर पर बम बंधा हुआ है और उसके तार आतंकी संगठन से जुड़े हैं। फिल्म में करण कपाडिय़ा ने हनीफ नाम के उस लडक़े का रोल निभाया है। करण, अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना के कजिऩ और डिम्पल कपाडिय़ा की बहन सिंपल के बेटे हैं। फिल्म में एटीएस चीफ एसएस दीवान का किरदार सनी देओल ने निभाया है। साथ में इशिता दत्ता और करणवीर शर्मा भी हैं।