पिछले 38 सालों से बॉलीवुड में सक्रिय रह रहे अभिनेता सन्नी देओल (Sunny Deol) इन दिनों अपने बेटे करण देओल (Karan Deol) की पहली फिल्म ‘पल पल दिल के पास (Pal Pal Dil Ke Paas)’ को पूरा करने में लगे हुए हैं। पिछले ढाई साल से बन रही इस फिल्म को सन्नी मार्च तक पूरा कर लेना चाहते हैं जिससे इसको जुलाई तक प्रदर्शित किया जा सके। इस फिल्म का निर्देशन वे स्वयं कर रहे हैं। यह उनके निर्देशन में बनने वाली तीसरी फिल्म है। इससे पहले वे दिल्लगी और घायल वन्स अगेन का निर्देशन कर चुके हैं।
बतौर अभिनेता गत वर्ष सन्नी देओल (Sunny Deol) की जितनी भी फिल्मों का प्रदर्शन हुआ, वे सभी कई सालों से रूकी हुई फिल्में थी, जिनका बॉक्स ऑफिस पर बुरा हश्र हुआ। इस असफलता के बावजूद सन्नी देओल के पास रोज कई फिल्मों के प्रस्ताव आते हैं लेकिन वे अपने बेटे की फिल्म के चलते सभी प्रस्तावों को ठुकराते जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इन्हीं प्रस्तावों में उनके पास लेखक निर्देशक अनीस बज्मी की फिल्म का प्रस्ताव आया है, जो वर्ष 2002 में प्रदर्शित हुई अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘आँखें’ का सीक्वल है।
इस फिल्म की पटकथा की फाइल सन्नी देओल ने अभी तक अपने पास ही रख रखी है। कहा जा रहा है कि उन्हें अनीस बज्मी की इस फिल्म की पटकथा और उसमें जिस किरदार के लिए उन्हें प्रस्ताव दिया गया है वह बहुत पसन्द आया है। कहा जा रहा है कि अनीस बज्मी की ‘आँखें-2’ में सन्नी देओल को खलनायक की भूमिका का प्रस्ताव दिया गया है। जिस प्रकार से सन्नी देओल ने अभी तक अनीस बज्मी को पटकथा वापस नहीं लौटाई है उसे देखते हुए ऐसा लग रहा है कि वे अब अपने अभिनय करियर को नई दिशा देने की योजना बना रहे हैं। नायक के तौर पर असफल हो चुके सन्नी अब दर्शकों के सामने खलनायक के रूप में आकर अपनी अभिनय पारी को आगे बढ़ाते दिखेंगे। बॉलीवुड में इन दिनों वैसे भी सशक्त खलनायक का अभाव है। यदि सन्नी देओल अपनी दूसरी पारी में खलनायक के रूप में परदे पर आने की तैयारी करते हैं तो कई फिल्म लेखक निर्देशकों को अपनी फिल्म के लिए खलनायक ढूंढऩे की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
वर्ष 2002 में प्रदर्शित हुई अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म ‘आँखें’ का निर्माण गौरांग दोषी ने किया था। फिल्म का निर्देशन विपुल अमृतलाल शाह का था, जिन्होंने इसकी कथा-पटकथा आतिश कपाडिय़ा के साथ मिलकर लिखी थी। फिल्म में अमिताभ के अतिरिक्त अक्षय कुमार (Akshay Kumar), अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal), परेश रावल (Paresh Rawal) और सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की मुख्य भूमिकाएँ थीं। अपने विषय और प्रस्तुतीकरण के चलते इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता प्राप्त की थी। इस फिल्म के सीक्वल की पिछले एक दशक से ज्यादा समय से चर्चा है लेकिन अब ऐसा लगता है कि इसका सीक्वल बनने की तैयारी में है जिसका निर्देशन अनीस बज्मी करेंगे।