बॉलीवुड में रिश्ते सिर्फ सफलता पर निर्भर करते हैं। जैसे ही किसी अभिनेता अभिनेत्री की फिल्म असफल होती है निर्माता निर्देशक की नजरों में बदलाव आ जाता है। अब ऐसा ही कुछ सुजॉय घोष और विद्या बालन (Vidya Balan) के रिश्तों को लेकर हो रहा है। कहा जा रहा है कि सुजॉय घोष अब विद्या बालन को छोडक़र कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के साथ काम करने जा रहे हैं। विद्या बालन के साथ कहानी, कहानी-2 और तीन सरीखी फिल्मों में काम कर चुके सुजॉय घोष अपनी सीरीज ‘कहानी’ के तीसरे भाग पर काम कर रहे हैं। इस फिल्म के लिए वे कंगना रनौत को लेना चाहते हैं।
गैंगस्टर सरीखी हिट थ्रिलर फिल्म से अपना करिअर शुरू करने वाले कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एक बार फिर इस जोनर की फिल्म में नजर आ सकती हैं। ट्रेड पंडितों के अनुसार कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को निर्देशक सुजॉय घोष ने कहानी और बदला सरीखी थ्र्रिलर फिल्मों का प्रस्ताव दिया था, मगर तारीखों की समस्याओं के चलते कंगना इन फिल्मों में नजर नहीं आईं। यह दोनों ही फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। अब सुनने में आया है कि ‘कहानी-2’ की असफलता के बाद सुजॉय इसके अगले भाग में विद्या बालन की जगह कंगना रनौत को लेना चाहते हैंगौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व ही सुजॉय घोष ने कंगना रनौत को लेकर कहा था कि अगर उन्हें बतौर निर्माता-निर्देशक किसी अभिनेत्री पर इनवेस्ट करने का मौका मिले तो वे कंगना रनौत पर इनवेस्ट करेंगे। देखना दिलचस्प होगा कि सुजॉय घोष कब कंगना रनौत को लेकर अपनी अगली फिल्म ‘कहानी-3’ की घोषणा करते हैं। सुजॉय घोष की पिछली फिल्म ‘बदला’ का निर्माण शाहरुख खान की कम्पनी रेडचिलीज ने किया था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू नजर आए थे।