स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 ने पूरे किए 2 सप्ताह, लेकिन कमाई में रही फिसड्डी, लागत निकलना मुश्किल

करण जौहर के बैनर तले बनी फिल्म सोटी-2 ने बॉक्स ऑफिस पर अपने 14 दिन का सफर पूरा कर लिया है। यह करण जौहर के बैनर की लगातार दूसरी ऐसी फिल्म है जो अपनी लागत नहीं निकला सकी है। इससे पहले उनकी 17 अप्रैल को प्रदर्शित हुई ‘कलंक’ भी अपनी लागत नहीं निकाल सकी थी। 80 करोड़ के बजट में बनी ‘सोटी-2’ ने अब तक मात्र 68.91 करोड़ का कारोबार किया है। 3रा सप्ताह बहुत मुश्किलों भरा है क्योंकि इस सप्ताह बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों का प्रदर्शन हुआ है और इसके अतिरिक्त गत सप्ताह प्रदर्शित हुई दे दे प्यार दे को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। जाने-माने ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने कुछ देर पहले ही अपने ट्वीट में बताया है कि फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ ने अपने पहले दो हफ्तों में 68.91 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। फिल्म ने पहले हफ्ते में 57.90 और दूसरे हफ्ते में 11.01 करोड़ रुपये कमाए हैं। तरण आदर्श ने ट्वीट में यह भी कहा है कि ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ लगातार उम्मीद से कमतर कमाई करती आ रही है।

अगर फिल्म के दूसरे हफ्ते के आंकड़ों की बात की जाए तो वो कुछ इस प्रकार है—

शुक्रवार—1.62 करोड़ रुपये
शनिवार—2.25 करोड़ रुपये
रविवार—2.75 करोड़ रुपये
सोमवार—1.24 करोड़ रुपये
मंगलवार—1.10 करोड़ रुपये
बुधवार—1.05 करोड़ रुपये
गुरुवार—1 करोड़ रुपये

फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ धर्मा प्रोडक्शन के अंतर्गत बनी है, जो इस समय बॉलीवुड का सबसे बड़ा बैनर माना जाता है। हालांकि इसके बावजूद भी टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया की फिल्म पर दर्शकों ने खुलकर प्यार नहीं लुटाया है। कई सारे ट्रेड एक्सपर्ट यह मान रहे हैं कि टाइगर श्रॉफ की स्टारपावर को देखते हुए ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ फ्लॉप रही है। टाइगर ने ‘बागी 2’ से ए-लिस्ट एक्टर्स में जगह बना ली थी लेकिन ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से वो फिर से नम्बर गेम में नीचे आ गए हैं।