7वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर झूम रही वरुण धवन की 'स्ट्रीट डांसर', कमाए इतने करोड़

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan), एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और नोरा फतेही की मोस्ट अवेटिड फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी (Street Dancer 3D)' ने 50 करोड़ का से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। छह दिनों में ही 53 करोड़ रुपये कमाने वाली स्ट्रीट डांसर ने 7वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 3 करोड़ रुपये की कमाई की होगी। ऐसे में फिल्म ने सात दिनों में 57 करोड़ का कारोबार कर लिया है।

'स्ट्रीट डांसर 3डी (Street Dancer 3D)' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 10.26 करोड़, दूसरे दिन शनिवार को 13.21 करोड़ और रविवार को 17.76 करोड़ का कारोबार कर लिया था लेकिन सोमवार को इसकी कमाई में भारी गिरावट आ गई। 'स्ट्रीट डांसर 3डी (Street Dancer 3D)' की सोमवार की कमाई गिरकर 4.65 करोड़ पर आ गई। जिसके बाद इसकी कमाई में लगातार गिरावट आ रही है।

आपको बता दे, 'स्ट्रीट डांसर 3डी (Street Dancer 3D)' नाम से ही एक डांस बेस्ड मूवी है। फिल्म में कोरियॉग्रफी और हैरतअंगेज डांस स्टेप्स हमने अब तक बॉलिवुड की फिल्मों में नहीं देखे हैं। 'स्ट्रीट डांसर 3डी' फिल्म की कहानी की बात करें, तो कहानी लंदन बेस्ड है। यह फिल्म एनआरआई सहज (वरुण धवन) की कहानी पर आधारित है। सहज इंडिया से काफी सारा पैसा लेकर लंदन लौटता है और डांस प्रैक्टिस के लिए जगह खरीदता है। सहज का बड़ा भाई (पुनीत) डांस बैटल के फाइनल राउंड में चोटिल हो जाता है और कॉम्पटीशन हार जाता है। जिसके बाद सहज का सपना होता है कि उस बैटल को जीते, लेकिन उसकी टीम कमजोर होती है। सहज की गर्लफ्रेंड मिया (नोरा फतेही Nora Fatehi) होती है, जो ब्रिटेन डांस टीम द रॉयल्स में रहती है। वहीं इनायत (श्रद्धा कपूर) अपनी डांस टीम के साथ सहज का मजाक उड़ाती रहती है। इनायत का डांस ग्रुप पाकिस्तान से होता है, जबकि सहज का ग्रुप इंडिया से। ये दोनों ग्रुप एक-दूसरे के कड़े प्रतिद्वंद्वी हैं और एक-दूसरे को नीचा दिखाने का कोई मौका जाने नहीं देते। ऐसे में एक रेस्टोरेंट के ओनर राम प्रसाद (प्रभुदेवा Prabhu Deva) के यहां दोनों ग्रुप क्रिकेट मैच देख रहे होते है, तभी आपस में दोनों ग्रुप की लड़ाई हो जाती है। फिर शुरू होता है डांस को लेकर बैटल।

फिल्म में परिवार, देशभक्ति, समाज सेवा, चैरिटी, इंडिया-पाकिस्तान, डांस, राइवलरी जैसे अनेकों मुद्दों को ठूंसा गया है और उसमें कोई भी मुद्दा मजबूती से उभर नहीं पाया है। फिल्म के कई संवाद सुपरफिशल लगते हैं। विजय कुमार अरोड़ा की सिनेमटॉग्रफी में दम है, मगर फिल्म की लंबाई थोड़ी खलती है। डांस पर आधारित फिल्म होने के नाते बहुत सारे डांस आइटम रखे गए हैं, जो कहानी में अवरोध पैदा करते हैं। संगीत के मामले में भी फिल्म आगे है। प्रभुदेवा को मुकाबला के रीमिक्स में नाचते देख आप मोहित हुए बिना नहीं रहते। उनका डांस नंबर 'मुकाबला' टोटल पैसा वसूल है।