रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने सलमान खान (Salman Khan) के कहने पर अपनी फिल्म ‘सूर्यवंशी (Sooryavanshi)’ की प्रदर्शन तिथि में बदलाव कर दिया है। इस बात से अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के प्रशंसक नाराज हो गए हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर ‘भगोड़ा रोहित शेट्टी’ नामक कैम्पेन शुरू कर दिया है। आज यह इंटरनेट की दुनिया में जबरदस्त तरीके से ट्रेंड कर रहा है। कुछ लोग तो ‘सूर्यवंशी’ का बहिष्कार करने की अपील करने लगे।
इसी बीच अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने भी अपने फैंस से विनती की कि वे सोशल मीडिया पर चलाए जा रहे किसी भी नेगेटिव ट्रेंड का हिस्सा न बनें। अक्षय (Akshay Kumar) ने ट्वीट किया, ‘पिछले कुछ दिनों से मैं देख रहा हूं कि कुछ मेरे करीबी लोग यानी आप नकारात्मक बातें फैला रहे हैं। मैं आपकी परेशानी देख और समझ सकता हूं। इस स्थिति में मैं बस हाथ जोडक़र आपसे यह निवेदन कर सकता हूं कि आप इन नेगेटिव ट्रेंड्स का हिस्सा न बनें और ना शुरू करें। मैंने ‘सूर्यवंशी’ बहुत पॉजिटिव व्यू के साथ शुरू की थी, चलिए इसे इसी भावना के साथ शूट और रिलीज करें’।
‘सूर्यवंशी’ में अक्षय (Akshay Kumar) के अलावा कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) नजर आएंगी, वहीं ‘इंशाअल्लाह (Inshallah)’ में सलमान (Salman Khan) के ऑपोजिट आलिया भट्ट (Alia Bhatt) हैं। कहा जा रहा है कि ‘सूर्यवंशी (Sooryavanshi) में अजय देवगन (Ajay Devgn) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) भी अहम भूमिकाओं में नजर आ सकते हैं।