दिव्यांग बच्चे ने मुंह से पेंट ब्रश पकड़कर बनाया सोनू सूद का स्कैच, भावुक होकर बोले अभिनेता- 'जल्द मिलता हूं'

कोरोना काल में लोगों के लिए 'फरिश्ता' बनकर सामने आए रीयल हीरो सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसको देखने के बाद वह भावुक हो गए। वीडियो एक दिव्यांग बच्चे का हैं, जिसमें वह अपने मुंह से पेंट ब्रश पकड़कर सोनू सूद का स्कैच बना रहा है।

सोनू सूद (Sonu Sood) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया है। बच्चे की ललक देखने के बाद उन्होंने अपनी भावनाएं बयां की हैं। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- 'दिल को छू गया। आपसे जल्द मुलाकात होगी प्यारे बच्चे।'

सोनू सूद ये अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इसके साथ ही सोनू का ये पोस्ट भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है। कमेंट बॉक्स में फैंस जहां इस बच्चे की खूब तारीफें कर रहे हैं तो वहीं सोनू सूद की भी काफी सराहना की जा रही है।

एक हादसे में खोने पड़े अपने हाथ

9 साल के छोटे से बच्चे का नाम मधु कुमार बताया जा रहा है। मधु ने एक हादसे के बाद अपने हाथ और पैर खो दिए थे। मधु तेलंगाना के मेडक ज़िला के रहने वाले हैं। मधु पिछले साल 15 सितंबर को अपने घर की छत पर खेल रहे थे। एक लोहे की रोड पावर लाइन की संपर्क में आकर मधु से टकरा गई, जिससे उसे अपने अंगों को खोना पड़ा। हाथ और पैर खोने के बावजूद मधु अपने मुंह से पेंट ब्रश का इस्तेमाल करते हैं और शानदार पेंटिंग बनाते हैं। मधु ने बताया, 'मैं छठी कक्षा में हूं और मैं खुश हूं कि पिछले साल हुए एक्सिडेंट के बाद अब मैं पेंटिंग करना सीख गया हूं। मैंने उम्मीद खो दी थी और कई लोगों ने मेरी मदद की। और अब मैं कई लोगों के लिए प्रेरणा का ज़रिया बन गया हूं।'