इस वर्ष कलंक सरीखी असफल फिल्म में नजर आई सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) को एक अदद हिट की तलाश है, जो 20 दिसम्बर को पूरी होने की उम्मीद है। सलमान खान के साथ दबंग-3 की शूटिंग कर रही सोनाक्षी सिन्हा की आगामी फिल्म ‘खानदानी सफाखाना:सेक्स क्लीनिक (Khandaani Shafakhana)’ का पोस्टर जारी किया गया है जिसके साथ ही सोनाक्षी सिन्हा की पहली झलक दर्शकों के सामने आई है। इस फिल्म का निर्देशन शिल्पी दासगुप्ता कर रही है। यह उनकी पहली फिल्म है और इसका निर्माण टी सीरीज ने किया है।
फिल्म का पोस्टर रिलीज करते हुए सोनाक्षी सिन्हा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है, ‘मैं जितना बोलूंगी लोगों ने उतनी ही शर्म आनी है। फिल्म खानदानी शफाखाना का ट्रेलर 2 दिन बाद रिलीज होना है।’
फिल्म के पोस्टर से ज्ञात होता है कि यह सेक्स समस्याओं का इलाज करने वाले एक खानदान की कहानी है, जो पंजाब के होशियारपुर में रहता है। सेक्स समस्याओं को लेकर हमारे समाज में बिल्कुल भी बात नहीं होती है, इससे साफ है कि सोनाक्षी सिन्हा की यह फिल्म इसी विषय को थोड़े से मजाकिया अंदाज से पेश करेगी। फिल्म खानदानी शफाखान में सोनाक्षी सिन्हा के साथ-साथ वरुण शर्मा और बादशाह जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे और अनु कपूर सोनाक्षी के बॉस का किरदार निभाते दिखेंगे।